नई दिल्ली : दिल्ली की साकेत कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. इसमें 27 हिंदू और जैन मंदिरों को तोड़ कर कुतुब मीनार परिसर में कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद बनाने का दावा किया गया है. साकेत कोर्ट इस याचिका पर 24 दिसंबर को सुनवाई करेगा.
'कुतुबद्दीन ऐबक ने बनवाई मस्जिद'
याचिका में कहा गया है कि मामलुक या गुलाम वंश के शासक कुतुबुद्दीन ऐबक ने 27 हिंदू और जैन मंदिरों की जगह कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद बना दिया. ऐबक मंदिरों को पूरे तरीके से नष्ट नहीं कर सका और मंदिरों के मलबे से ही मस्जिद का निर्माण किया गया. याचिका में कहा गया है कि कुतुब मीनार परिसर के दीवारों, खंभों और छतों पर हिंदू औज जैन देवताओं के चित्र बने हुए हैं.
इन पर भगवान गणेश, विष्णु, यक्ष, यक्षिणी, द्वारपाल, भगवान पार्श्वनाथ, भगवान महावीर, नटराज के चित्रों के अलावा मंगल कलश, शंख, गदा, कमल, श्रीयंत्र, मंदिरों के घंटे इत्यादि के चिह्न मौजूद हैं. ये सभी बताते हैं कि कुतुब मीनार परिसर हिंदू और जैन मंदिर थे. याचिका में कुतुब मीनार को ध्रुव स्तंभ बताया गया है.