लखनऊ : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है कि प्रवासी मजदूरों के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा भेजी गई बसों में 879 के कागजात पूरी तरह ठीक हैं. उन्होंने योगी सरकार से सवाल किए हैं कि आखिर किस आधार पर बसों को उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने से रोका जा रहा है.
अलवर के कांग्रेस नेता ने भरतपुर के थाने में आगरा के जिलाधिकारी (डीएम) और अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस इस शिकायत पर जांच कर रही है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फर्जीवाड़े का आरोप लगाए जाने के बाद प्रियंका ने मंगलवार शाम दो ट्वीट किए. उन्होंने लिखा, 'उप्र सरकार का खुद का बयान है कि हमारी 1049 बसों में से 879 बसें जांच में सही पाई गई. ऊँचा नागला बॉर्डर पर आपके प्रशासन ने हमारी 500 बसों से ज्यादा बसों को घंटों से रोक रखा है. इधर दिल्ली बॉर्डर पर भी 300 से ज्यादा बसें पहुंच रही हैं. कृपया इन 879 बसों को तो चलने दीजिए..'
एक अन्य ट्वीट में प्रियंका ने लिखा, '..हम आपको कल 200 बसें की नई सूची दिलाकर बसें उपलब्ध करा देंगे. बेशक, आप इस सूची की भी जांच कीजिएगा. लोग बहुत कष्ट में हैं. दुखी हैं. हम और देर नहीं कर सकते.'
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर प्रवासी मजदूरों की मदद करने की अपील की थी. उन्होंने बसें चलाने की पहल करते हुए अनुमति भी मांगी थी.