नई दिल्ली : भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) शरद अरविंद बोबडे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अब उन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया गया है.
गृह मंत्रालय और इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की रिपोर्ट के आधार सीजेआई एसए बोबडे की सुरक्षा जेड कैटेगरी से जेड प्लस कैटेगरी में परिवर्तित कर दी गई है. बता दें कि पहले सीजेआई के पास जेड सुरक्षा थी, लेकिन धमकी की धारणा के कारण इसे अपग्रेड किया गया है और अब वह सीआरपीएफ द्वारा संरक्षित किया जाएगा.
कौन हैं अरविंद बोबडे
जस्टिस शरद अरविंद बोबडे ने 18 नवंबर, 2019 को भारत के 47वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस बोबडे को सीजेआई पद शपथ दिलाई थी.
अयोध्या केस की सुनवाई करने वाली पीठ का हिस्सा