पटना :बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में मिली हार के बाद पहली बार लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने अपनी हार की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया और कहा कि हार की परिभाषा आखिर क्या होती है. चिराग ने कहा कि हमने इस चुनाव में नई ताकत पाई है, हमारा संगठन पूरे बिहार में मजबूत हुआ है.
चिराग ने क्या कुछ कहा-
- हम हार की जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं'
- 2025 के लक्ष्य को देखते हुए हमने बिहार में अच्छा प्रदर्शन किया.
- चुनावी मैदान में हमने जल्दबाजी में अपना उम्मीदवार उतारा.
- एलजेपी उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान में डटकर मुकाबला किया.
- एलजेपी ने रामविलास पासवान के न रहने पर भी घुटने नहीं टेके.
- पीएम मोदी के हर निर्णय को लेकर हम हमेशा उनके साथ हैं.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ेगा.
- चिराग पासवान ने बिहार के विकास के लिए बीजेपी को मजबूत किया.
- जो भी मुख्यमंत्री होगा उनसे हमेशा बिहार के विकास को लेकर प्रश्न करेंगे.