पटना :लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने एनडीए केी शीट शेयरिंग के बाद एक ट्वीट कर लिखा, 'बिहार में हमारी सरकार बनने के बाद 'सात निश्चय' में भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार लोगों को जेल भेजा जाएगा.' चिराग ने लिखा कि अधूरे काम पूरे हो सकें इसलिए लंबित राशि का भी भुगतान किया जाएगा.
चिराग ने ऐसे समय ट्वीट किया जब राषट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के घटक दल मीडिया से मुखातिब हुए और सीट बंटवारे का सार्वजनिक किया. इस घोषणा के समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.
इस घटनाक्रम के बीच दिलचस्प है कि बिहार में चुनाव की घोषणा के बाद से ही चिराग हमलावर मोड में हैं. यह भविष्य मेंं उनके लिए मुसीबत बन सकता है.
एलजेपी को एक तरह से स्पष्ट संदेश भी दिया गया. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने जेडीयू अध्यक्ष नीतीश के बगल में बैठकर कहा कि बिहार चुनाव में एनडीए के चार सहयोगियों (भाजपा, जेडीयू, हम और वीआईपी) के अलावा कोई भी अन्य राजनीतिक दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल नहीं कर सकता है.
सुशील मोदी सिर्फ यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा यदि आवश्यक हुआ तो हम चुनाव आयोग से संपर्क करेंगे, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कोई अन्य राजनीतिक दल बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल न करे. चुनाव आयोग उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र होगा.
यह बयान बिहार भाजपा के अध्यक्ष संजय जायसवाल की उस घोषणा के तुरंत बाद आया था कि जो लोग नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं, वह बिहार में एनडीए का हिस्सा नहीं हैं.
जायसवाल के भारी शब्द यह समझने के लिए काफी थे कि उनका यह संदेश स्पष्ट रूप से एलजेपी नेता चिराग पासवान के लिए था, जो नीतीश पर लगातार हमला कर रहे थे.
यहां तक कि नीतीश भी लचर दिख रहे थे, क्योंकि चिराग पासवान उनके विकास के एजेंडे और सात निश्चय जैसे ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर उनपर लगातार हमला कर रहे थे. जिस पर नीतीश बिहार के लोगों से वोट मांग रहे हैं.
यह भी पढ़ें- नीतीश पर अंकुश के लिए भाजपा ने लोजपा को बनाया 'बी टीम'
मीडिया से बातचीत के दौरान जब चिराग के बारे में सवाल किया गया, तो नीतीश ने उनका नाम नहीं लिया. मगर यह कहते हुए कटाक्ष किया कि मैं परेशान नहीं हूं कि मेरे बारे में कोई क्या कह रहा है. मुझे काम करने में विश्वास है और अगर किसी को मुझ पर हमला करने से खुशी मिलती है, तो उन्हें ऐसा करने की अनुमति है. इस तरह की चीजें मुझे परेशान नहीं करती हैं.