नई दिल्ली : उत्तरी सिक्किम में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प के बाद आज भारत चीन सीमा के पास चीनी हेलीकाप्टरों को देखा गया. इसके जवाब में भारतीय वायुसेना ने सीमा के पास अपने लड़ाकू विमानों को भेजा.
सूत्रों ने बताया कि चीनी सेना के हेलीकाप्टरों को वास्तविक नियंत्रण रेखा के बेहद करीब उड़ते देखा गया. इसके बाद, भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने क्षेत्र में गश्त लगाई.
रविवार को पूर्वी लद्दाख और उत्तर सिक्किम के नाकू ला दर्रे के पास हाल में भारत और चीन के सैनिकों के बीच तीखी झड़पें हुई थीं, जिसमें दोनों पक्षों के कई सैनिक जख्मी हो गए थे.
चीन और भारत के सैनिकों के बीच हाल में हुए संघर्ष पर चीन ने सोमवार को सधी प्रतिक्रिया जताई और कहा था कि सीमावर्ती क्षेत्रों में उसके सैनिक शांति और धैर्य बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.