बीजिंग: कुलभूषण जाधव मामले में अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (आईसीजे) ने फैसला सुनाया है उसमें चीन की न्यायाधीश बहुमत के साथ हैं. चीन के न्यायाधीश का भारत के पक्ष में मतदान करना पाकिस्तान के लिए एक झटका माना जा रहा है.
बता दें, आईसीजे में न्यायाधीश शुए हांकिन्स का मत 16 सदस्यीय पीठ में 15 न्यायाधीशों के मतों में शामिल है और उनके फैसले पर यहां अभी तत्काल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है. लेकिन इसे चीन में भारत की राजनयिक जीत के तौर पर देखा जा रहा है.
दरअसल, अंतरराष्ट्रीय न्यायालय की राष्ट्रीय न्यायाधीशों की बेंच में पाकिस्तान का कोई न्यायाधीश शामिल नहीं है इसलिए पाकिस्तान ने अनुच्छेद 31 के पैराग्राफ दो में दिए गए अधिकार का उपयोग करते हुए कुलभूषण जाधव मामले के लिए विशेष जज के तौर पर तस्सदुक हुसैन जिलानी को चुना.
विशेष रूप से शामिल जज हुसैन जिलानी ने कई मौकों पर विरोध किया.
अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (आईसीजे) ने बुधवार को व्यवस्था दी कि पाकिस्तान को भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को सुनाई गयी फांसी की सजा पर प्रभावी तरीके से फिर से विचार करना चाहिए और राजनयिक पहुंच प्रदान करनी चाहिए. इसे भारत के लिए बड़ी जीत माना जा रहा है.