नई दिल्ली : भारत-चीन सीमा विवाद पर बातचीत के लिए भारत आए चीनी विदेश मंत्री वांग यि ने शनिवार को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की. इस दौरान भारत और चीन के बीच कई मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ.
मुलाकात के दौरान चीनी विदेश मंत्री ने वेंकैया नायडू को चीन आने का आमंत्रण दिया.
इस मामले पर उपराष्ट्रपति सचिवालय ने ट्वीट किया, 'नायडू ने चीन यात्रा का न्योता देने के लिए चीनी विदेश मंत्री को धन्यवाद दिया.
उल्लेखनीय है कि दोनों देशों के बीच सीमा विवाद पर वार्ता करने के लिए भारत ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल और चीन ने वांग यि को विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किया है.
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मिले चीनी विदेश मंत्री वांग यि पढ़ें- ईरान, ओमान की यात्रा पर जाएंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर
वहीं, इस बैठक को लेकर अजित डोभाल ने कहा कि भारत और चीन के नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के विकास और सीमा प्रश्न के निपटारे के लिए एक नई दृष्टि और रणनीतिक पेशकश की है.
दोनों पक्षों को हमारे दो नेताओं द्वारा पहुंची आम सहमति को लागू करना चाहिए, रणनीतिक संचार को मजबूत करना चाहिए, और बातचीत और परामर्श के माध्यम से सीमा प्रश्न को हल करने का प्रयास करना चाहिए, ताकि द्विपक्षीय संबंधों के अधिक से अधिक विकास को बढ़ावा दिया जा सके