नई दिल्ली : भारत और चीनी सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है. सीमा विवाद को लेकर जारी तनाव के बीच चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (चीनी सेना) ने पूर्वी लद्दाख सेक्टर के पास वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर 20 हजार से अधिक सैनिकों को तैनात किया है. इसके बाद भारतीय सेना पूरी तरह से सतर्क हो गई है और चीनी सैनिकों की गतिविधियों पर करीब से नजर बनाए हुए है.
इसके अलावा चीनी सेना ने शिनजियांग में उच्च गतिशीलता वाले वाहनों और हथियारों के साथ 10 से 12 हजार सैनिकों को भी तैनात किया है. बता दें, सीमा विवाद को लेकर जारी तनाव को कम करने के लिए दोनों देशों के बीच सैन्य स्तर की वार्ता भी हुई थी.
सरकारी सूत्रों ने बताया, 'चीनी सेना ने पूर्वी लद्दाख सेक्टर में एलएसी के साथ लगभग दो डिविजन यानी 20 हजार सैनिकों की तैनाती की है. साथ ही एक डिविजन सैनिकों (10,000 सैनिक) को उत्तरी शिनजियांग प्रांत में तैनात किया गया है, जो भारतीय मोर्चे से लगभग 1,000 किलोमीटर की दूरी पर है.'
सूत्रों के मुताबिक, चीनी सेना का शिनजियांग में तैनात तीसरा डिविजन 48 घंटे में हमारे मोर्चे तक पहुंच सकता है. उन्होंने कहा कि हम इन सैनिकों की आवाजाही पर कड़ी नजर रख रहे हैं, जिन्हें भारतीय सीमा के करीब तैनात किया गया है.