दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चीन ने गीदड़ भभकी दे भारतीय सैनिकों पर मढ़ी 'सीमा संघर्ष' की तोहमत - india china news live

लद्दाख की गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद भारत-चीन का तनाव गहराता जा रहा है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि भारत को वर्तमान स्थिति के बारे में किसी गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए, न ही क्षेत्रीय संप्रभुता की रक्षा के संदर्भ में चीन की दृढ़ इच्छाशक्ति को कम कर आंकना चाहिए. इससे पहले चीन के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को गलवान घाटी क्षेत्र की संप्रभुता का दावा किया था.

china-claims-sovereignty-over-galwan
चीन ने गलवान घाटी पर संप्रभुता का दावा किया

By

Published : Jun 17, 2020, 2:08 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 1:50 PM IST

बीजिंग: चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, 'भारतीय अग्रिम पंक्ति के सैनिकों ने सर्वसम्मति को तोड़ा और वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को पार किया. जानबूझकर चीनी अधिकारियों और सैनिकों को भड़काया और हमला किया, इस प्रकार भयंकर शारीरिक संघर्षों को जन्म दिया और हताहत हुए.'

इससे पहले बुधवार को चीन ने पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी और भारतीय सेना के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद बुधवार को दावा किया कि घाटी पर हमेशा से उसी की सम्प्रभुता रही है, लेकिन उसने इस बात को रेखांकित किया कि बीजिंग और झड़पें नहीं चाहता है.

भारत ने मंगलवार को कहा था कि पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प क्षेत्र में यथास्थिति को एकतरफा तरीके से बदलने के चीनी पक्ष के प्रयास के कारण हुई.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि पूर्व में शीर्ष स्तर पर जो सहमति बनी थी, अगर चीनी पक्ष ने गंभीरता से उसका पालन किया होता, तो दोनों पक्षों को हुए नुकसान से बचा जा सकता था.

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, गलवान घाटी पर हमेशा से चीन की ही सम्प्रभुता रही है.

इससे पहले चीनी सेना ने भी नया एक विवाद शुरू करते हुए मंगलवार को इसी प्रकार का बयान दिया था.

झाओ ने सोमवार रात को हुई झड़प में चीनी पक्ष के 43 जवानों के हताहत होने संबंधी रिपोर्टों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, सीमा पर बल प्रासंगिक मामलों से निपट रहे हैं.

लद्दाख की गलवान घाटी को लेकर चीन के विदेश मंत्रालय का बयान

प्रवक्ता से सवाल किया गया कि भारत ने हताहतों की संख्या जारी कर दी है, लेकिन चीन अपने हताहत जवानों की संख्या क्यों नहीं बता रहा है, इसके जवाब में झाओ ने कहा, ‘‘मैंने कहा है कि चीनी और भारतीय सीमा बल प्रासंगिक मामले से मिलकर जमीनी स्तर पर निपट रहे हैं. फिलहाल मुझे इस बारे में और कुछ नहीं कहना है.

यह भी पढ़ें: एलएसी पर झड़प में चीनी कमांडर समेत 35 सैनिक ढेर

झाओ ने कहा कि चीन एवं भारत की सीमा पर स्थिति को दोनों पक्ष संवाद के जरिए राजनयिक एवं सैन्य माध्यमों से इसे सुलझा रहे हैं. उन्होंने संवाददाताओं के कई प्रश्नों के उत्तर में कहा, सीमा संबंधी समग्र स्थिति स्थिर एवं नियंत्रण योग्य है.

यह पूछे जाने पर कि क्या भविष्य में इस प्रकार की झड़पों को रोका जाएगा, प्रवक्ता ने कहा, चीनी पक्ष की ओर से हम और झड़पें नहीं चाहते हैं. झाओ ने कहा, मेरा मानना है कि आपने इस बात पर गौर किया होगा कि चीन और भारत दोनों ने कहा है कि हम सीमा क्षेत्र में शांति बरकरार रखते हुए वार्ता के जरिए मतभेद सुलझाने को प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा, विश्व के दो सबसे बड़े देश और सबसे बड़ी उभरती अर्थव्यवस्थाओं के तौर पर चीन और भारत के साझे हित मतभेदों से कहीं अधिक बड़े हैं.

झाओ ने कहा, दोनों देशों को उनके नेताओं के बीच बनी महत्वपूर्ण सर्वसम्मति का ईमानदारी से पालन करना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि द्विपक्षीय संबंध सही दिशा में आगे बढ़ें, जिससे हमारे लोगों का हित हो और उनकी अपेक्षाएं पूरी हों. हमें उम्मीद है कि भारत इस मामले में चीन के साथ काम कर सकता है.

लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी बलों के साथ झड़प में एक कर्नल समेत कुल 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए हैं. यह पिछले करीब पांच दशक में दोनों देशों के बीच सबसे बड़ा सैन्य टकराव है, जिसके कारण सीमा पर पहले से जारी गतिरोध की स्थिति और गंभीर हो गई है.

यह भी पढ़ें: लद्दाख में हिंसक झड़प के बाद पीएम मोदी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

वर्ष 1967 में नाथू ला में झड़प के बाद दोनों सेनाओं के बीच यह सबसे बड़ा टकराव है. उस वक्त टकराव में भारत के 80 सैनिक शहीद हुए थे और 300 से ज्यादा चीनी सैन्यकर्मी मारे गए थे.

पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग सो, गलवान घाटी, डेमचोक और दौलत बेग ओल्डी इलाके में भारतीय और चीनी सेना के बीच गतिरोध चल रहा है.

भारतीय सेना ने चीनी सेना की इस कार्रवाई पर कड़ी आपत्ति जताई है और क्षेत्र में अमन-चैन के लिए तुरंत उससे पीछे हटने की मांग की है. गतिरोध दूर करने के लिए पिछले कुछ दिनों में दोनों तरफ से कई बार बातचीत भी हुई है.

Last Updated : Jun 18, 2020, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details