दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बच्चों का हुनर, अंडों पर स्केच बनाकर किसान आंदोलन का समर्थन - आंदोलन का समर्थन

दिल्ली देहात में किसान के बच्चे अंडों पर किसानों के स्कैच बनाकर आंदोलन को समर्थन दे रहे हैं. ये बच्चे पहले भी कई बड़ी शख्सियतों के स्कैच बना चुके हैं. देखें पूरी रिपोर्ट...

farmer movement
अंडों पर स्केच

By

Published : Dec 15, 2020, 7:12 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली देहात के किसान के बेटे और बेटी ने अनोखे अंदाज से किसानों के प्रदर्शन का समर्थन किया है. इन बच्चों ने अंडे और वेस्टिज पेपर पर किसानों का स्क्रैच बनाकर उनका समर्थन किया. हम बात कर रहे हैं दिल्ली के घीटोरनी गांव में रहने वाले किसान परिवार के दो बच्चों की, जो स्क्रैचिंग और पेंटिंग बनाने में धुरंधर है. अंडे पर एक से बढ़कर एक स्क्रैचिंग बनाने वाले इन बच्चों का हुनर बेहद अनोखा है.

दिल्ली के घीटोरनी गांव में किसान परिवार में जन्मे अमिताभ और निशा अपने हुनर के द्वारा लोगों को अचंभित कर देते हैं. इन दोनों बच्चों को देखिए एक अंडे पर किस तरह से खूबसूरत स्क्रैचिंग कर रहे हैं. वहीं प्रकृति का ख्याल रखते हुए निशा इस हुनर को सादे पन्ने के बजाय वेस्टेज पेपर पर स्क्रैचिंग कर रही है.

अंडों पर स्केचिंग बनाकर किसान आंदोलन का समर्थन

फिलहाल के दौर में किसान आंदोलन को देखते हुए यह दोनों किसान के सपूत पेंटिंग बनाकर किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं. इनका यह हुनर काफी अनोखा है. इन्होंने कई सारे नेता, अभिनेता, खिलाड़ियों और देश के शहीदों के स्क्रैच बनाये हैं. इनकी स्क्रैचिंग को देखने के बाद ऐसा लगता है मानो एक सादे पन्ने पर बने उन सितारों की तस्वीर बोल उठेगी.

कई वर्षों से बना रहे पेंटिंग
निशा और अमिताभ कई सालों से इस पेंटिंग को कर रहे हैं. किसान परिवार से होने के कारण इनकी माली स्थिति इतनी ठीक नहीं है. अमिताभ को मजबूरी में एक जनरल स्टोर पर काम करके अपने परिवार का पेट पालना होता है तो निशा अभी पढ़ाई कर रही हैं. इन किसान के बच्चों के पास हुनर तो है, लेकिन इनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

इनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए घिटोरनी गांव की एक एनजीओ ने इन बच्चों को मदद करने की कोशिश की है. एनजीओ द्वारा गांव के कुछ लोगों को इन बच्चों के हुनर के बारे में पता लगा. उसके बाद गांव के लोगों ने इन दोनों बच्चों को फूल की माला पहना कर इन्हें सम्मानित किया और इनके उज्जवल भविष्य के लिए लड्डू खिलाए और आर्थिक सहायता भी की.

पढ़ें :किसान आंदोलन के बीच बहनों की 'दंगल', विनेश फोगाट ने बबीता को दी नसीहत

गरीब किसान के बच्चे कर रहे नाम रोशन
किसान न सिर्फ जमीन से सोना उगाता है, बल्कि किसान के बच्चे भी अपने हुनर के बदौलत किसान के परिवार का नाम रोशन करते रहे हैं. दिल्ली के एक छोटे से गांव में रहने वाले इन हुनर बाज बच्चों के उज्जवल भविष्य की हम भी कामना करते हैं. ऐसे कलाकारों की मंजिल बहुत दूर तक होती है. हमें आशा है कि यह दोनों बच्चे ना सिर्फ अपने घिटोरनी गांव का बल्कि एक दिन अपने देश का भी नाम रोशन करेंगे.

गरीब किसान परिवार मे जन्मे इन दोनों कलाकारों के अंदर गजब का हुनर है. इन्होने प्रधानमंत्री मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और अनगिनत बॉलीवुड और हॉलीवुड कलाकारों के भी स्केच बनाये हैं, लेकिन अभी तक इनकी पहचान नहीं हो पाई है. किसान परिवार से होने के कारण दोनों अपनी कलाकारी के माध्यम से किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details