दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अरुणाचल प्रदेश में युवाओं को भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए मेले का आयोजन - गणतंत्र दिवस समारोह

गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर भारतीय सेना अरुणाचल प्रदेश में दो दिवसीय एक मेला आयोजित किया. इस मेले का उद्देश्य युवाओं को भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित करना था.

मेले का आयोजन
मेले का आयोजन

By

Published : Jan 24, 2021, 10:41 PM IST

Updated : Jan 24, 2021, 11:01 PM IST

तेजपुर : गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर भारतीय सेना अरुणाचल प्रदेश में दो दिवसीय एक मेला आयोजित किया. मेला श्याओमी जिले के मेनचूका में आयोजित किया गया . इस मेले की थीम, 'नो योर मेला' (Know Your Army) थी.

आम जनता के बीच सशस्त्र बलों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए इस मेले का आयोजन किया गया. इतना ही नहीं मेले का उद्देश्य युवाओं को भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित करना भी था.

इस कार्यक्रम में अत्याधुनिक सैन्य हथियारों और उपकरणों का प्रदर्शन किया गया, इसमें देश की तकनीकी प्रगति और सैन्य शक्ति का भी प्रदर्शन किया गया.

छात्रों को हथियारों की जानकारी देना इस मेले का मुख्य आकर्षण था.

इस कार्यक्रम में आसपास के क्षेत्रों के लगभग 328 छात्रों और युवाओं ने भाग लिया.

पढ़ें - छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में नक्सलियों ने की उप सरपंच की हत्या

अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के स्पीकर पासंग दोरजी सोना ने भी कार्यक्रम में शामिल हुए और सेना द्वारा युवाओं को सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित करने के लिए किए गए प्रयासों की प्रशंसा की.

Last Updated : Jan 24, 2021, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details