तेजपुर : गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर भारतीय सेना अरुणाचल प्रदेश में दो दिवसीय एक मेला आयोजित किया. मेला श्याओमी जिले के मेनचूका में आयोजित किया गया . इस मेले की थीम, 'नो योर मेला' (Know Your Army) थी.
आम जनता के बीच सशस्त्र बलों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए इस मेले का आयोजन किया गया. इतना ही नहीं मेले का उद्देश्य युवाओं को भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित करना भी था.
इस कार्यक्रम में अत्याधुनिक सैन्य हथियारों और उपकरणों का प्रदर्शन किया गया, इसमें देश की तकनीकी प्रगति और सैन्य शक्ति का भी प्रदर्शन किया गया.