दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : राजौरी जिले में दम घुटने से दो बच्चों की मौत

जम्मू-कश्मीर कोटरंका में दम घुटने से एक परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई और दो अन्य लोगों का इलाज चल रहा है. पुलिस ने जानकारी दी कि परिवार के लोग ठंड से बचने के लिए कमरे में कोयले की अंगीठी जलाकर बैठे थे.

children die of asphyxiation in Rajouri
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Dec 15, 2019, 3:34 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सांस के साथ धुंआ अंदर चले जाने से दम घुटने के कारण एक परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं, दंपति का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार घटना बर्फ से ढंके कोटरंका में दूरदराज स्थित एक गांव में हुई, जब परिवार के सदस्य ठंड से बचने के लिए कमरे में कोयले की अंगीठी जलाकर बैठे थे.

अधिकारी ने बताया कि मोहम्मद खादिम, उसकी पत्नी शमीम अख्तर, उनका तीन महीने का बेटा और 12 वर्षीय भतीजी सोबिया कौसर अपने घर में शनिवार को अचेत अवस्था में पाए गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पढ़ें-दिल्ली के शालीमार बाग के एक घर में लगी आग, तीन महिलाओं की मौत

उन्होंने कहा कि अस्पातल में बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया और दंपति की हालत स्थिर बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details