दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चिदंबरम बुधवार को SC में अपील करेंगे, कांग्रेस का सरकार की भूमिका पर सवाल - आईएनएक्स मीडिया स्कैम

आईएनएक्स मीडिया घोटाला मामले में पी चिदंबरम को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका लगा है. पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता चिदंबरम पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. इससे बचने के लिए वे बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे. जानें पूरा मामला

चिदंबरम

By

Published : Aug 20, 2019, 6:26 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 4:36 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने आज सुप्रीम कोर्ट के समक्ष अपील करने पहुंचे. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट अधिकारियों ने चिदंबरम को बुधवार सुबह अपील करने का निर्देश दिया. दिल्ली हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद चिदंबरम सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे. कांग्रेस ने सरकार की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं.

गौरतलब है कि आइएनएक्स मीडिया स्कैम में चिदंबरम पर मनी लॉन्डरिंग और भ्रष्टाचार जैसे आरोप लगे हैं. सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इस मामले की जांच कर रही है.

पी चिदंबरम के अग्रिम जमानत खारिज करने पर गुलाम नबी आजाद ने कहा कि उनको बेल मिलनी चाहिए. आजाद ने कहा साधारण केस में भी बेल मिलती है. उन्होंने कहा कि पी चिदंबरम को बेल ना मिलना अफसोस की बात है और मुझे पूरा सुप्रीम कोर्ट पर विश्वास है कि वह उन्हें बेल देगी.

पी चिदंबरम की अग्रिम जमानत खारिज होने पर आजाद की प्रतिक्रिया

आजाद ने कहा कि अदालत में केस चलेगा और फिर कौन जीतता है और कौन हारता है यह बाद की बात है. सरकार की भूमिका पर आजाद ने कहा कि वाजपेयी जी तीन बार प्रधानमंत्री रहे, लेकिन इस तरह की विच हंटिंग (bitch hunting) नहीं हुई. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पीछे लगकर, उसे राजनीतिक और हर तरीके से खत्म करना लोकतंत्र और भारत की संस्कृति के खिलाफ है.

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने बताया कि प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई कल अयोध्या केस की सुनवाई के लिए संविधान पीठ में बैठेंगे. उन्होंने कहा कि CJI गोगोई के न रहने पर बुधवार सुबह 10:30 बजे सबसे सीनियर जज के समक्ष याचिका को मेंशन किया जाएगा. ये न्यायमूर्ति उस संविधान पीठ का हिस्सा नहीं होंगे, जिसमें अयोध्या केस की सुनवाई की जा रही है.

सिब्बल ने बताया कि दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले की कॉपी नहीं मिली है. जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट अधिकारी ने सिब्बल को चिदंबरम की याचिका, बुधवार को रजिस्ट्रार (ज्यूडिशियल) के समक्ष लाने का निर्देश दिया. रजिस्ट्रार इसे प्रधान न्यायाधीश के समक्ष लाने पर फैसला करेंगे.

सिब्बल ने रजिस्ट्रार (ज्यूडिशियल) सूर्य प्रताप सिंह से भेंट कर उन्हें चिदंबरम केस के पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया, और संभावित कदमों की तलाश की.

ये भी पढ़ें: गिरफ्तार हो सकते हैं चिदंबरम, INX केस में HC ने खारिज की अग्रिम जमानत याचिका

सूत्रों के मुताबिक आईएनएक्स मीडिया स्कैम मामले में दिल्ली हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद चिदंबरम और अन्य सीनियर वकीलों के बीच काफी विचार-विमर्श किया गया.

दिल्ली हाईकोर्ट में सीनियर वकील ध्यान कृष्णन ने चिदंबरम के केस में पैरवी की. चिदंबरम के केस में हाईकोर्ट के आदेश आने के बाद सिब्बल के अलावा अन्य वरिष्ठ वकील- अभिषेक मनु सिंघवी, सलमान खुर्शीद ने आनन-फानन में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Last Updated : Sep 27, 2019, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details