नई दिल्ली: कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने आज सुप्रीम कोर्ट के समक्ष अपील करने पहुंचे. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट अधिकारियों ने चिदंबरम को बुधवार सुबह अपील करने का निर्देश दिया. दिल्ली हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद चिदंबरम सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे. कांग्रेस ने सरकार की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं.
गौरतलब है कि आइएनएक्स मीडिया स्कैम में चिदंबरम पर मनी लॉन्डरिंग और भ्रष्टाचार जैसे आरोप लगे हैं. सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इस मामले की जांच कर रही है.
पी चिदंबरम के अग्रिम जमानत खारिज करने पर गुलाम नबी आजाद ने कहा कि उनको बेल मिलनी चाहिए. आजाद ने कहा साधारण केस में भी बेल मिलती है. उन्होंने कहा कि पी चिदंबरम को बेल ना मिलना अफसोस की बात है और मुझे पूरा सुप्रीम कोर्ट पर विश्वास है कि वह उन्हें बेल देगी.
आजाद ने कहा कि अदालत में केस चलेगा और फिर कौन जीतता है और कौन हारता है यह बाद की बात है. सरकार की भूमिका पर आजाद ने कहा कि वाजपेयी जी तीन बार प्रधानमंत्री रहे, लेकिन इस तरह की विच हंटिंग (bitch hunting) नहीं हुई. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पीछे लगकर, उसे राजनीतिक और हर तरीके से खत्म करना लोकतंत्र और भारत की संस्कृति के खिलाफ है.
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने बताया कि प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई कल अयोध्या केस की सुनवाई के लिए संविधान पीठ में बैठेंगे. उन्होंने कहा कि CJI गोगोई के न रहने पर बुधवार सुबह 10:30 बजे सबसे सीनियर जज के समक्ष याचिका को मेंशन किया जाएगा. ये न्यायमूर्ति उस संविधान पीठ का हिस्सा नहीं होंगे, जिसमें अयोध्या केस की सुनवाई की जा रही है.