देहरादून : उत्तराखंड की लाइफलाइन और विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 26 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही शुरू हो रही है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चार धाम यात्रा तय समय पर ही शुरू होगी, लेकिन श्रद्धालुओं को अभी आने की इजाजत नहीं होगी.
आयुक्त रविनाथ रमन ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार से कोई निर्देश नहीं आ जाता, तब तक श्रद्धालुओं को आने की इजाजत नहीं दी जाएगी. उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए उत्तराखंड सरकार तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर चार धाम के ऑनलाइन दर्शन करवाएगी. इसके साथ ही रावल को भी ऑनलाइन जोड़ने की तैयारी की जा रही है.श्रद्धालु सुबह-शाम की आरती के अलावा विशेष पूजान और अनुष्ठान का भी ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे.
लॉकडाउन के चलते चारधाम के कपाट खोलने और व्यवस्थाओं को पूरी करना राज्य सरकार के सामने बड़ी चुनौती है. मंदिरों के कपाट तो मुहूर्त के अनुसार तय तिथियों पर खोल दिए जाएंगे. लेकिन भगवान के दर्शन के लिए भक्त कब उनके धाम पर पहुंचेंगे, अभी तस्वीर पूरी तरह से साफ नहीं है.