नई दिल्ली : कपिली पनबिजली परियोजना में हुए हादसे के बाद सोमवार को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम ने दो कर्मचारियों के शव बरामद किये. दोनों शवों की पहचान क्रमशः नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NEEPCO) के मैकेनिकल ऑपरेटर ज्वॉय सिंह टिस्सो और रॉबर्ट बैतिए(Robert Baitye) के रूप में हुई है. अन्य दो कर्मचारियों के लिए सर्च अभियान जारी है. एनडीआरएफ अधिकारी ने कहा कि यह सर्च अभियान काफी चुनौतीपूर्ण है. कपिली पनबिजली परियोजना असम के डिमा हसाउ जिले में हैं.
एनडीआरएफ के सेकेण्ड इन कमांड आर.एस. गिल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा, 'यह बहुत चुनौतीपूर्ण बचाव अभियान है.'
बता दें कि एनडीआरएफ पूरे बचाव अभियान पर नजर बनाए हुए है.
गिल ने कहा कि बचाव अभियान के लिए जेसीबी, पम्प मशीन सहित कई अन्य तकनीकी उपकरणों का प्रयोग किया जा रहा है. हाइड्रो पावर स्टेशन चार मंजिली इमारत है, जिसकी तीन मंजिलें पानी और कीचड़ से भरा हुई थीं.