नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी का विदेश दौरा अक्सर विपक्ष के निशाने पर होता है और वह इन यात्राओं पर होने वाले खर्च का हिसाब भी मांगते रहते हैं. इसी क्रम में लोकसभा में इसके संबंध में सवाल पूछा गया, जिसका जवाब बुधवार को विदेश मंत्रालय ने दिया. मंत्रालय ने बताया कि पिछले पांच सालों में पीएम मोदी के विदेश यात्राओं पर 446.52 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. हालांकि दौरे पर हुए खर्च की जानकारी सामने आने पर अभी विपक्ष की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि इन खर्चों में चार्टर्ड फ्लाइट का खर्च शामिल है.
निचले सदन में मंत्री की ओर से पेश ब्यौरे के अनुसार, साल 2015-16 के बीच पीएम मोदी की यात्रा पर सबसे ज्यादा खर्च हुआ है.
उस अविध में उनके विदेश दौरे पर 121.85 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे.