नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने चीन में कोरोना वायरस से प्रभावित हुबेई प्रांत के वुहान शहर से भारतीय नागरिकों को बाहर निकालने का सोमवार को फैसला कर लिया और इस निमित्त तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक में यह फैसला किया गया. बैठक में चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण से पैदा हालात की समीक्षा की गई.
अधिकारियों ने बताया कि विदेश मंत्रालय वुहान से भारतीयों को बाहर निकालने को लेकर चीनी प्राधिकारियों से अनुरोध करेगा.
चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण अब तक 80 लोगों की मौत हो चुकी है.