मुंबई : अभिनेता इरफान खान का मुम्बई के एक अस्पाताल में बुधवार को निधन हो गया. वह 54 साल के थे और लंबे समय से एक दुलर्भ किस्म के कैंसर से जंग लड़ रहे थे.
'मकबूल'अभिनेता खान को मलाशय संक्रमण के कारण मंगलवार को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था. 2018 में उन्हें कैंसर हुआ था.
खान की 95 वर्षीय मां सईदा बेगम का चार दिन पहले ही जयपुर में इंतकाल हुआ था. अभिनेता कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के कारण अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाये थे.
बयान में कहा, 'यह काफी दुखद है कि आज हमें उनके निधन की खबर बतानी पड़ रही है. इरफान एक मजबूत इंसान थे, जिन्होंने अंत तक लड़ाई लड़ी और अपने संपर्क में आने वाले हर शख्स को प्रेरित किया. 2018 में एक दुर्लभ किस्म का कैंसर होने के बाद उन्होंने उससे लड़ाई लड़ी और जीवन के हर मोर्चे पर उन्होंने कई लड़ाईयां लड़ीं.'
पढ़ें-बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान का निधन
बयान के अनुसार, 'अपने प्रियजनों, अपने परिवार के बीच उन्होंने अंतिम सांस ली और अपने पीछे एक महान विरासत छोड़ गए. हम दुआं करते हैं कि उन्हें शांति मिले. और हम उनके द्वारा कहे शब्दों को दोहराएंगे कि ' ये इतना जादुई था, जैसे कि मैं पहली बार जिंदगी का स्वाद चख रहा था.'
बता दें इरफान ने बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. इरफान को 2011 में भारत सरकार ने पद्मश्री आवार्ड से सम्मानित किया.