दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इरफान खान के निधन पर पीएम मोदी समेत देशभर की हस्तियों ने जताया शोक - celebrities condolences for irrfan khan

इरफान खान
इरफान खान

By

Published : Apr 29, 2020, 1:11 PM IST

Updated : Apr 29, 2020, 5:50 PM IST

16:18 April 29

अशोक पंडित ने शोक जताया

अशोक पंडित ने शोक जताया

बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने अभिनेता इरफान खान के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इरफान खान का निधन सिनेमा और रंगमंच की दुनिया के लिए क्षति है. उन्होंने कहा कि अभिनेता के निधन पर दुख व्यक्त करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं है. 

14:17 April 29

पीएम मोदी का ट्वीट.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनेता इरफान खान के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा,' इरफान खान का निधन सिनेमा और रंगमंच की दुनिया के लिए एक क्षति है. उन्हें विभिन्न माध्यमों में उनके बहुमुखी प्रदर्शन के लिए याद किया जाएगा. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के साथ हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले. 

13:50 April 29

प्रियंका गांधी का ट्वीट.

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने अभिनेता इरफान खान के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा,' इरफान की बेमिसाल अदाकारी जैसी दूसरी मिसाल मिलनी मुश्किल है. उनके अभिनय ने भाषाओं, राष्ट्रों और मजहबों की सीमाओं को तोड़ते हुए अदाकारी का एक ऐसा लहजा बनाया जिसने कला और संवेदना के जरिए पूरी मानवता को एकजुट किया. आपका अभिनय हमारी थाती है. हम इसे सहेजकर रखेंगे.'

13:50 April 29

शिवराज सिंह का ट्वीट.

शिवराज सिंह ने जताया शोक  

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इरफान खान के निधन पर शोक जताते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है. चौहान ने अपने ट्वीट के जरिए शोक संवेदना जताते हुए कहा कि मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर, यह सत्य जानते हुए भी हर व्यक्ति के असमय निधन पर अत्यंत दुःख होता है. अभिनय शब्द की असली परिभाषा देने वाले अभिनेता इरफान खान के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि! अपने उत्कृष्ट अभिनय के माध्यम से आप सदैव हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे. विनम्र श्रद्धांजलि!

13:27 April 29

शबाना आजमी का ट्वीट.

शबाना आजमी ने शोक व्यक्त किया

बॉलीबुड अभिनेत्री शबाना आजमी ने इरफान खान के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा, 'यह जानकर बहुत दुःख हुआ कि आज सुबह इरफान खान का निधन हो गया. बहुत जल्द छोड़ गए. इस तरह के एक शक्तिशाली अभिनेता और कैसे वह कैंसर से लड़े. यह न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे फिल्म उद्योग के लिए एक बड़ी क्षति है.'

13:23 April 29

अक्षय कुमार का ट्वीट.

अक्षय कुमार ने जताया शोक 

अक्षय कुमार ने भी इरफान के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा,' यह बहुत ही दुखभरी खबर है, हमारे समय के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक इरफान खान के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. इस कठिन समय में भगवान उनके परिवार को ताकत दें.'

13:20 April 29

राहुल गांधी का ट्वीट.

राहुल गांधी ने शोक व्यक्त किया 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इरफान खान के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा, 'इरफान खान के निधन के बारे में सुनकर मुझे दुख हुआ. वह एक बहुमुखी और प्रतिभाशाली अभिनेता थे. वह वैश्विक फिल्म और टीवी मंच पर एक लोकप्रिय भारतीय ब्रांड एंबेसडर थे. उन्हें बहुत याद किया जाएगा.'

13:02 April 29

केजरीवाल का ट्वीट.

इरफान खान के निधन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है. सीएम केजरीवाल ने लिखा कि हमारे समय के सबसे असाधारण अभिनेताओं में से एक इरफान खान के निधन के बारे में सुनकर दुख पहुंचा. उनके काम को हमेशा याद रखा जाएगा, उनकी आत्मा को शांति मिले.

12:59 April 29

कुमार विश्वास का ट्वीट.

कुमार विश्वास ने शोक व्यक्त किया

इरफान खान के निधन पर कवि कुमार विश्वास ने भी दुख जताया. उन्होंने ट्वीट करके लिखा,' प्रथा,हासिल जैसी शुरुआती फिल्मों से आजतक भारतीय सिनेमा के प्रातिभ ग्लोबल अभिनेता, मेरे दोस्त इरफान का यूं जाना तोड़ गया, रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई, तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई! इक बार तो ख़ुद मौत भी घबरा गई होगी, यूं मौत को सीने से लगाता नहीं कोई.'

12:56 April 29

अशोक गहलोत का ट्वीट.

अशोक गहलोत ने जताया शोक

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि देश के सबसे शानदार अभिनेताओं में से एक इरफान खान के निधन की खबर दुख देने वाली है. भगवान उनके परिवार को शक्ति दे.

12:54 April 29

परेश रावल का ट्वीट.

परेश रावल ने जताया शोक 

बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल ने इरफान खान की याद में ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि इरफान तुम्हारे जैसा कोई नहीं होगा. 

12:50 April 29

अमिताभ बच्चन का ट्वीट.

अमिताभ बच्चन ने शोक व्यक्त किया

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा कि इरफान खान के निधन की खबर मिली है, ये काफी दुखी खबर है. एक शानदार टैलेंट, शानदार सहकर्मी जिन्होंने सिनेमा की दुनिया में काफी योगदान दिया. वो आज हमें काफी जल्दी छोड़कर चले गए हैं और एक खालीपन छोड़ गए हैं.

12:46 April 29

अनुपम खेर ने जताया शोक 

अपने प्यारे दोस्त इरफान खान को याद कर ऐक्टर अनुपम खेर भावुक हो गए और वीडियो शेयर कर उन्हें याद किया  

12:43 April 29

इरफान खान का निधन

मुंबई : अभिनेता इरफान खान का मुम्बई के एक अस्पाताल में बुधवार को निधन हो गया. वह 54 साल के थे और लंबे समय से एक दुलर्भ किस्म के कैंसर से जंग लड़ रहे थे.

'मकबूल'अभिनेता खान को मलाशय संक्रमण के कारण मंगलवार को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था. 2018 में उन्हें कैंसर हुआ था.

खान की 95 वर्षीय मां सईदा बेगम का चार दिन पहले ही जयपुर में इंतकाल हुआ था. अभिनेता कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के कारण अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाये थे.

बयान में कहा, 'यह काफी दुखद है कि आज हमें उनके निधन की खबर बतानी पड़ रही है. इरफान एक मजबूत इंसान थे, जिन्होंने अंत तक लड़ाई लड़ी और अपने संपर्क में आने वाले हर शख्स को प्रेरित किया. 2018 में एक दुर्लभ किस्म का कैंसर होने के बाद उन्होंने उससे लड़ाई लड़ी और जीवन के हर मोर्चे पर उन्होंने कई लड़ाईयां लड़ीं.'

पढ़ें-बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान का निधन

बयान के अनुसार, 'अपने प्रियजनों, अपने परिवार के बीच उन्होंने अंतिम सांस ली और अपने पीछे एक महान विरासत छोड़ गए. हम दुआं करते हैं कि उन्हें शांति मिले. और हम उनके द्वारा कहे शब्दों को दोहराएंगे कि ' ये इतना जादुई था, जैसे कि मैं पहली बार जिंदगी का स्वाद चख रहा था.'

बता दें इरफान ने बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. इरफान को 2011 में भारत सरकार ने पद्मश्री आवार्ड से सम्मानित किया.

Last Updated : Apr 29, 2020, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details