दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डेजर्ट नाइट-21 : जोधपुर में जारी भारत और फ्रांस का युद्धाभ्यास

जोधपुर एयरबेस पर चल रहे युद्धाभ्यास डेजर्ट नाइट-21 के तहत गुरुवार को पूरे दिन भारत और फ्रांस के राफेल और अन्य लड़ाकू विमानों ने जोधपुर के आसमान में उड़ानें भरी. इस युद्धाभ्यास में शामिल होने के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत भी बीते गुरुवार को जोधपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भारत और फ्रांस के वायु सैनिकों के साथ इस युद्धाभ्यास को लेकर चर्चा की.

CDS
भारत और फ्रांस का युद्धाभ्यास

By

Published : Jan 22, 2021, 10:16 AM IST

जोधपुर :भारत और फ्रांस की वायु सेना के बीच जोधपुर एयरबेस पर युद्धाभ्यास डेजर्ट नाइट-21 जारी है. इसके तहत गुरुवार को पूरे दिन भारत और फ्रांस के राफेल और अन्य लड़ाकू विमानों ने जोधपुर के आसमान में उड़ानें भरीं. उनकी ये उड़ान पश्चिमी सीमा तक चली. पोकरण और चांदन फायरिंग रेंज में मिसाइलों से डमी टारगेट निशाने भी लगाए गए.

इस युद्धाभ्यास में शामिल होने के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत भी बीते गुरुवार को जोधपुर पहुंचे. तीनों सेनाओं के प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने भारत और फ्रांस की वायुसेना के पायलटोंं और अधिकारियों के साथ इस युद्धाभ्यास को लेकर चर्चा की. साथ ही उन्होंने स्मृति चिन्ह भी भेंट किए. इस दौरान फ्रांस की वायु सेना की ओर से उन्हें राफेल का प्रतिरूप भेंट किया गया.

जोधपुर एयरबेस पर पहुंचे सीडीएस जनरल बिपिन रावत

पढ़ें: आधुनिक तकनीकी से यहां के दो किसान कर रहे स्ट्रॉबेरी की खेती, खेतों को बनाया प्रयोगशाला

बताया जा रहा है कि जनरल रावत ने राफेल में उड़ान भी भरी, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है. बता दें कि दोनों देशों की सेनाओं के बीच ये युद्धाभ्यास 24 जनवरी तक चलेगा. इस युद्धाभ्यास में फ्रांस के 175 सैनिक भाग ले रहे हैं. अफ्रीकी देश जिबूती के पास तैनात फ्रांसीसी बेड़े से उड़कर राफेल बीते बुधवार दोपहर बाद जोधपुर पहुंचे थे, तभी से लगातार युद्धाभ्यास जारी है.

जोधपुर एयरबेस पर चल रहा युद्धाभ्यास डेजर्ट नाइट-21

ABOUT THE AUTHOR

...view details