बेंगलुरु : सैंलडवुड ड्रग नेटवर्क मामले की जांच दिन-प्रतिदिन तेज होती जा रही है. बेंगलुरु के सेंट्रल क्राइम ब्रांच (सीसीबी) की टीम ने ड्रग रैकेट के संबंध में आदित्य अल्वा के घर पर छापेमारी की है. आदित्य कर्नाटक सरकार में पूर्व मंत्री जीवराज अल्वा के बेटे हैं.
सीसीबी अधिकारियों ने अदालत से सर्च वारंट प्राप्त करने के बाद शुक्रवार सुबह हेब्बल में आदित्य के आवास पर छापा मारा. सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) सैंडलवुड ड्रग्स मामले की जांच कर रही है.
राज्य में ड्रग मामले में चल रही जांच के सिलसिले में आदित्य अल्वा के घर पर तलाशी ली जा रही है. सीसीबी टीम जिसमें इंस्पेक्टर पुनीथ और अंजुमाला शामिल हैं.उन्होंने अल्वा के घर की तलाशी ली और जांच के लिए सीसीटीवी डीवीआर और लैपटाप कब्जे में ले लिया.