नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो ने एक जनवरी 2015 से 29 फरवरी 2020 के बीच कुल 4985 मामले दर्ज किए, जिनमें 4300 नियमित मामले और 685 प्रारंभिक जांच मामले थे. कार्मिक राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने गुरुवार को राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी.
जितेंद्र सिंह ने बताया कि इस अवधि में सीबीआई ने 4717 मामलों की जांच की, जिनमें 3987 नियमित मामले और 730 प्रारंभिक जांच मामले थे. सिंह ने बताया कि एक जनवरी 2015 से 29 फरवरी 2020 तक सीबीआई ने 3700 मामलों में आरोपपत्र दाखिल किए.
पढ़ें :मध्य प्रदेश : विधानसभा अध्यक्ष ने ठुकराया सुप्रीम कोर्ट का प्रस्ताव
उन्होंने साल दर साल का ब्यौरा देते हुए बताया कि सीबीआई ने साल 2015 में 971 नियमित मामले और 164 प्रारंभिक जांच मामले, साल 2016 में 925 नियमित मामले और 122 प्रारंभिक जांच मामले, साल 2017 में 939 नियमित मामले और 137 प्रारंभिक जांच मामले, साल 2018 में 765 नियमित मामले और 134 प्रारंभिक जांच मामले दर्ज किए.
सिंह ने बताया कि इसी प्रकार साल 2019 में 608 नियमित मामले और 102 प्रारंभिक जांच मामले तथा साल 2020 में जनवरी से फरवरी के बीच में 92 नियमित मामले और 26 प्रारंभिक जांच मामले दर्ज किए गए.