नई दिल्ली. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह औक आनंद ग्रोवर के दिल्ली और मुंबई स्थित घरों पर छापेमारी की है.
सीबीआई ने दिल्ली और मुंबई में लॉयर्स कलेक्टिव ऑफिस के ठिकानों पर भी छापेमारी की. खबर है कि विदेशी फंड के सिलसिले में ये कार्रवाई की गई है. बता दें कि लॉयर्स कलेक्टिव पर विदेशी चंदा विनियमन कानून (एफसीआरए) को तोड़ने का आरोप है.
इस संबंध में दोनों के खिलाफ गृह मंत्रालय की तरफ से शिकायत दर्ज करायी गई थी. बता दें कि आनंद ग्रोवर अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल इंदिरा जयसिंह के पति हैं. उन पर जांच एंजेंसी ने विदेशी सहायता प्राप्त करने में विदेशी योगदान (विनियमन) अधिनियम के उल्लंघन के तहत मामला दर्ज किया है.
इंदिरा ने कहा उन्हें टारगेट किया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट की वकील इंदिरा जयसिंह ने इस पूरे मामले पर कहा कि उन्हें और आनंद ग्रोवर को टारगेट किया जा रहा है. हम जो मानवाधिकार के लिए काम कर रहे हैं, उसकी वजह से ही वह निशाने पर हैं.
जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता केजरीवाल ने इसकी निंदा की
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस छापेमारी की कड़ी निंदा की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि कानून को अपना काम करने देना चाहिए, लेकिन जो लोग कानून को बचाने में अपना पूरा जीवन लगा रहे हैं उन्हें इस तरह परेशान नहीं करना चाहिए.