दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जांच का 15वां दिन : रिया के पिता से सीबीआई, भाई से ईडी की पूछताछ -

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 75 से ज्यादा दिन बीत चुके हैं. इस मामले को लेकर आज भी सीबीआई और ईडी की पूछताछ जारी है. वहीं इस मामले में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में एक और व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है. वहीं

cbi probe in sushant death case
सुशांत केस में सीबीआई जांच

By

Published : Sep 3, 2020, 11:47 AM IST

Updated : Sep 3, 2020, 5:39 PM IST

मुंबई :अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 75 से ज्यादा दिन बीत चुके हैं. इस मामले मे सीबीआई की जांच का आज 15वां दिन है. सुशांत के पिता ने इस मामले में रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगाए हैं. इस मामले में सीबीआई रिया के पिता से पूछताछ कर रही है. वह डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंच चुके हैं. रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ कर रही है. शोविक का नाम ड्रग कनेक्शन को लेकर सामने आ रहा है.

मीडिया ट्रायल के खिलाई मुंबई हाईकोर्ट में पीआईएल

मीडिया में लगातार सुशांत सिंह केस को लेकर महाराष्ट्र पुलिस पर सवाल उठाए जा रहे है, जिसके खिलाफ आठ रिटायर्ड आईपीएस ऑफिसरों ने मुंबई हाईकोर्ट में पीआईएल फाइल की है. इसे लेकर पूर्व पुलिस महानिदेशक पीएस पसरीचा बताते हैं कि उनके किसी इन्वेस्टिगेशनव के बारे में उनका कोई याचिका नहीं की है. उन्हें केवल मीडिया ट्रायल अर्थात मीडिया में जो मुंबई पुलिस के ऊपर सवाल उठाए जा रहे हैं. जिसका सीधा असर मुंबई पुलिस के ऊपर हो रहा है. उन्होंने यह पीआईएल मीडिया ट्रायल के खिलाफ किया दायर किया है. जहां मीडिया बिना सबूतों के फैसला सुना रही है.

नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले से जुड़े मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में एक अन्य व्यक्ति से पूछताछ कर रहा है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

इस व्यक्ति को मादक पदार्थों का संदिग्ध तस्कर माना जा रहा है. यह व्यक्ति इस मामले में एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किए गए बासित परिहार से कथित तौर पर जुड़ा है. हालांकि इस व्यक्ति की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है.

एनसीबी ने अब तक की जांच में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, दूसरे को जैद विलात्रा बताया जा रहा है. एजेंसी ने जैद को एक स्थानीय अदालत में पेश किया और अदालत ने उसे नौ सितम्बर तक उसकी हिरासत में भेज दिया. जैद के पास से 9,55,750 रुपये की भारतीय मुद्रा और विदेशी मुद्रा (2,081 डॉलर, 180 ब्रिटिश पाउंड, 15 दिरहम) बरामद की गई थी.

एनसीबी का दावा है कि 'मादक पदार्थों की तस्करी से इन मुद्राओं को हासिल किया गया है.' एजेंसी ने 27-28 अगस्त को मुंबई में एक अन्य मामले में अब्बास लखनी और करन अरोड़ा को गिरफ्तार किया था जिसके बाद जैद जांच के दायरे में आया. एनसीबी का दावा है कि लखानी के जैद से संबंध है.

सुशांत केस में सीबीआई जांच के आदेश तक का पूरा घटनाक्रम

वहीं इस केस में सुशांत सिंह के चिकित्सक सुसान वाकर भी पूछताछ के लिए डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां सीबीआई टीम मामले की जांच कर रही है.

वहीं आज सुशांत सिंह के पिता के वकील ने बताया कि परिवार को निश्चित रूप से संदेह है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि एक हत्या है. इसके साथ ही उन्होंने मुंबई पुलिस की जांच पर भी कई प्रकार के सवाल खड़े किए हैं.

सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह ने बुधवार को कहा था कि अभिनेता के परिवार को बदनाम करने और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को लाभ पहुंचाने के लिए कुछ चैनलों द्वारा दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाया जा रहा है.

पढ़ें -वकील विकास सिंह बोले-सुशांत की नहीं थी कोई इंश्योरेंस पॉलिसी

रिया पर अभिनेता को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है. वरिष्ठ अधिवक्ता ने मीडिया से कहा कि सुशांत की तीन बहनें प्रियंका, मीतू और रानी ने उन्हें बताया कि वह अभिनेता के मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में कुछ समाचार चैनलों द्वारा शुरू किए गए नकारात्मक और झूठे अभियान से बेहद दुखी हैं. उन्होंने कहा कि अभियान के तहत दिखाया जा रहा है कि सुशांत के पास कोई बड़ी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी थी, अगर सुसाइड दिखाया जाता तो पैसा नहीं मिलता. बता दूं ऐसी कोई पॉलिसी नहीं है. यह अभियुक्त को बचाने की कोशिश है. अगर यह आज के बाद नहीं रुका तो चैनलों के खिलाफ लीगल कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 3, 2020, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details