दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

​​​​​​​सीबीआई के अधिकारी पर फर्जी मुठभेड़ में शामिल होने का लगा आरोप, एजेंसी ने किया इनकार - CBI Officer Accused for Fake Encounter

सीबीआई के एक पुलिस उपाधीक्षक ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर संयुक्त निदेशक रैंक के अधिकारी के उपर एक फर्जी मुठभेड़ में शामिल होने के आरोप लगाए है. हालांकि एजेंसी ने कहा है कि जांच में कोई सबूत नहीं मिला है.

कांसेप्ट इमेज

By

Published : Sep 28, 2019, 10:14 AM IST

Updated : Oct 2, 2019, 7:47 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे एक पत्र में, सीबीआई के एक पुलिस उपाधीक्षक ने संयुक्त निदेशक-रैंक के एक अधिकारी पर एक फर्जी मुठभेड़ में शामिल होने का आरोप लगाया है. हालांकि एजेंसी ने शुक्रवार को यह कहते हुए इस आरोप से इनकार किया कि जांच में ऐसा कोई सबूत सामने नहीं आया है.

पत्र में, सीबीआई निदेशक आरके शुक्ला और केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) को भी संबोधित किया गया है.

डिप्टी एसपी एनपी मिश्रा ने आरोप लगाया कि संयुक्त निदेशक (प्रशासन) ए के भटनागर झारखंड में 14 निर्दोष व्यक्तियों की फर्जी मुठभेड़ में शामिल थे.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अमित कुमार भटनागर संस्था में अपने उच्च पद का इस्तेमाल कर जांच को प्रभावित कर रहे हैं.

पढ़ें-भारत ने UN में पाकिस्तान को दिया करारा जवाब, कहा -इमरान का भाषण नफरत भरा

इस बीच, सीबीआई ने शुक्रवार को इन आरोपों से इंकार किया है. बयान में दावा किया गया कि एजेंसी ने ‘पत्र का संज्ञान’ लिया है.

सीबीआई प्रवक्ता ने कहा, ‘इस मामले की जांच चल रही है. झारखंड पुलिस के तत्कालीन महानिरीक्षक ए के भटनागर के खिलाफ अब तक की गई जांच के दौरान कोई सबूत सामने नहीं आया है.’

Last Updated : Oct 2, 2019, 7:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details