दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एनसीबी की रिया से दूसरे दिन की पूछताछ खत्म, कल फिर बुलाया - rhea chakraborty cbi probe

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच का आज 18वां दिन है. इस मामले में ड्रग के एंगल को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) भी जांच कर रही है. रिया चक्रवर्ती से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की आज दूसरे दिन की पूछताछ खत्म हो गई है. एनसीबी रिया से कल भी पूछताछ करेगी. इसके लिए एनसीबी ने रिया को समन जारी किया है. पढ़ें विस्तार से...

एनसीबी के समक्ष रिया की पेशी
एनसीबी के समक्ष रिया की पेशी

By

Published : Sep 7, 2020, 9:52 AM IST

Updated : Sep 7, 2020, 10:37 PM IST

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आरोपी रिया चक्रवर्ती से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की आज दूसरे दिन की पूछताछ खत्म हो गई है. रिया से कल भी पूछताछ जारी रहेगी. वहीं दूसरी तरफ फर्जी मेडिकल पर्चे को लेकर रिया ने सुशांत की बहन प्रियंका के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.

सुशांत के बहन के खिलाफ केस
रिया ने जालसाजी, एनडीपीएस एक्ट और टेली मेडिसिन प्रैक्टिस गाइडलाइंस 2020 के तहत केस दर्ज कराया है. इसके अलावा रिया ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टर तरुण कुमार के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है. रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने इसकी जानकारी दी है. रिया ने जालसाजी, एनडीपीएस एक्ट और टेली मेडिसिन प्रैक्टिस गाइडलाइंस 2020 के खिलाफ केस दर्ज कराया है

सुशांत केस में सीबीआई जांच के आदेश तक का पूरा घटनाक्रम

मुंबई पुलिस के समक्ष रिया की शिकायत सीबीआई जांच को भटकाने की चाल: विकास सिंह

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह ने सोमवार को कहा कि अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती द्वारा मुंबई पुलिस में की गई शिकायत, सीबीआई जांच को भटकाने और मामले में राज्य पुलिस की भूमिका को बनाये रखने की एक चाल है.

जानकारी देते संवाददाता

राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने की आरोपी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने मुंबई पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराकर अभिनेता की बहन प्रियंका सिंह और दिल्ली के एक डॉक्टर पर जालसाजी तथा दवाओं का फर्जी नुस्खा तैयार करने का आरोप लगाया है.

सिंह ने कहा कि मुंबई पुलिस का इस मामले में कोई अधिकार क्षेत्र नहीं रह गया है और ऐसा मुंबई पुलिस के अधिकार क्षेत्र को बनाये रखने के लिए किया गया है.

पूछताछ के लिए एनसीबी के समक्ष पेश हुईं रिया चक्रवर्ती

उन्होंने कहा, शिकायत अपने आप में एक अपराध है. यह जांच की दिशा मोड़ने और पटरी से उतारने की एक चाल है. यह मामले में मुंबई पुलिस की भूमिका को बनाये रखने का एक प्रयास है ताकि वे कुछ शरारतपूर्ण कृत्य कर सके और यह सुनिश्चित कर सकें कि सुशांत के परिवार को इस मामले में न्याय नहीं मिले.’

रिया ने रविवार को यहां बांद्रा थाने को भेजी गई अपनी शिकायत में प्रियंका सिंह और दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कार्यरत डॉ तरुण कुमार के खिलाफ जालसाजी के लिए भारतीय दंड संहिता के संबंधित प्रावधानों, स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) कानून एवं दूरचिकित्सा पद्धति के दिशानिर्देशों के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है.

सिंह ने कहा कि इस मामले में कोई एफआईआर नहीं हो सकती है और शिकायत विचारणीय नहीं है क्योंकि पुलिस के पास अधिकार क्षेत्र नहीं है.

वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा कि मामले की जांच उच्चतम न्यायालय ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप रखी है और राज्य पुलिस यह नहीं देख सकती कि दूरचिकित्सा पद्धति के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया गया है या नहीं.

जहर दिए जाने का शक, दोबारा होगी विसरा जांच
सुशांत सिंह राजपूत को जहर दिए जाने का शक है. इसलिए एम्स फोरेंसिक बोर्ड सुशांत के विसरा का परीक्षण कर रहा है. इसका परिणाम दस दिनों के भीतर आने की संभावना है. प्रो डॉ सुधीर गुप्ता एम्स में फोरेंसिक विभाग के प्रमुख और सुशांत मामले में गठित मेडिकल बोर्ड के अध्यक्ष ने यह जानकारी दी.

जमानत याचिका पर सुनवाई टली
सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले के ही एक अन्य महत्वपूर्ण घटनाक्रम में जमानत याचिका पर सुनवाई टाल दी गई है. ड्रग मामले में पकड़े गए ज़ैद विलात्रा और अब्दुल बासित की याचिका मुंबई सेशंस कोर्ट ने 9 सितंबर तक स्थगित कर दी है.

गिरफ्तारी टली
एनसीबी कार्यालय के बाहर मौजूद ईटीवी भारत संवाददाता ने बताया कि रिया को गिरफ्तार किए जाने की अटकलें भी थीं, लेकिन आज गिरफ्तारी नहीं हुई है. रविवार को रिया के एनसीबी दफ्तर पहुंचने पर भारी भीड़ जुट गई थी. इसके मद्देनजर एहतियात के तौर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए.

अनुज केसवानी गिरफ्तार
एक अन्य महत्वपूर्ण घटनाक्रम में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अनुज केसवानी को ड्रग पेडलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. उनका नाम काइज़न इब्राहिम से पूछताछ के दौरान सामने आया था.

कल छह घंटे तक पूछताछ
रविवार को एनसीबी टीम से समन मिलने के बाद रिया ब्यूरो के अधिकारियों के समक्ष दोपहर करीब 12 बजे पेश हुई थीं, जहां उनसे करीब छह घंटे तक पूछताछ हुई थी.

रिया गिरफ्तारी के लिए तैयार
इससे पहले रविवार को ही रिया की पेशी और उनकी गिरफ्तारी की अटकलों के बीच उनके वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा, 'अगर किसी से प्यार करना गुनाह है तो रिया उसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार है वह इसके लिए गिरफ्तार होने को भी तैयार है.' वकील सतीश ने कहा था कि निर्दोष होने के कारण रिया ने बिहार पुलिस द्वारा सीबीआई, ईडी और एनसीबी के पास दर्ज किसी भी मामले में अग्रिम जमानत के लिए किसी भी अदालत का दरवाजा नहीं खटखटाया है.

क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 85 दिन से ज्यादा बीत चुके हैं. इस मामले की जांच को लेकर मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस के बीच गतिरोध भी देखा जा चुका है.

बता दें कि सुशांत बीते 14 जून को अपने अपार्टमेंट में फंदे से लटके पाए गए थे और मुंबई पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का एक मामला दर्ज किया था. दिवंगत अभिनेता के पिता ने बाद में पटना में एक पुलिस शिकायत दर्ज करायी, जिसमें उन्होंने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने और उनकी राशि के गबन का आरोप लगाया.

उच्चतम न्यायालय ने सुशांत के पिता द्वारा पटना में अभिनेत्री एवं अन्य के खिलाफ दर्ज कराई गई प्राथमिकी को सीबीआई को स्थानांतरित किये जाने के निर्णय को बरकरार रखा था.

Last Updated : Sep 7, 2020, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details