भोपाल : मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं (व्यावसायिक परीक्षा मंडल) घोटाले में सीबीआई की विशेष अदालत ने गुरुवार को अहम फैसला सुनाया. पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा- 2013 के मामले में कोर्ट ने सभी 31 आरोपियों को दोषी करार दिया है. आगामी 25 नवम्बर को इन सभी आरोपियों को सजा सुनाई जाएगी.
सीबीआई की विशेष कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए जिन 31 आरोपियों को दोषी करार दिया हैं, उनमें परीक्षार्थी, मिडिल मैन और परीक्षार्थियों के स्थान पर परीक्षा देने वाले शामिल हैं.
विशेष लोक अभियोजन सतीश दिनकर ने बताया कि STF ने दतिया और भोपाल के परीक्षा केंद्रों से 6-6 परीक्षार्थियों को नकल करते हुए और दूसरों की जगह परीक्षा देते गिरफ्तार किया था.