तिरूवनंतपुरमः मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने तीन साल पहले पद संभाला था, जिसके बाद से उनके खिलाफ सोशल मीडिया से कईं आपत्तिजनक टिप्पणियां डालने पर 119 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किये हैं.
आपको बता दें विधानसभा वेबसाइट पर जवाब डाला गया जिसमें राज्य सरकार के 12 और केंद्र सरकार के एक कर्मचारी के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं.
यह सवाल इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेता एम के मुनीर ने जनवरी 2019 के विधानसभा सत्र के दौरान पूछा था, लेकिन गृह विभाग का भी जिम्मा संभाल रहे मुख्यमंत्री का जवाब हाल में वेबसाइट पर डाला गया है.
पढ़ेंः केरल में निपाह वायरस ने फिर दी दस्तक, स्वास्थ्य मंत्री ने की एक मरीज की पुष्टि
जवाब में कहा गया है कि सरकारी कर्मचारियों के अलावा 106 लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करने पर मामले दर्ज किये गये.