पठानमथिट्टा (केरल) : सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने के प्रयासों में सुर्खियों में आने के बाद एक्टिविस्ट रेहाना फातिमा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वह हाफ न्यूड बॉडी पेंटिंग को लेकर खबरों में छाई हैं. रेहाना फातिमा एक वीडियो में अपने बच्चों से हाफ न्यूड बॉडी पर पेंटिंग कराती नजर आ रही हैं.
तिरुवल्ला पुलिस ने सोशल मीडिया पर रेहाना फातिमा द्वारा एक वीडियो पोस्ट किए जाने के बाद मामला दर्ज किया है. उनके खिलाफ गैर-जमानती अपराधों में जुवेनाइल जस्टिस और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
तिरुवल्ला पुलिस के अनुसार, एडवोकेट एवी अरुण प्रकाश द्वारा दायर एक शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है.