दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो घायल - बूथ लेवल कार्यक्रम की शुरुआत

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी मंगलवार को बाड़मेर के सिवाना दौरे पर थे. इस दौरान उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार दो लोग जख्मी हो गए. वहीं इस घटना में मंत्री कैलाश चौधरी सुरक्षित हैं. पढ़ें पूरी खबर...

car accident of union minister kailash chaudhary
राज्यमंत्री कैलाश चौधरी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

By

Published : Jun 9, 2020, 7:34 PM IST

जयपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर भाजपा की ओर से आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी की ओर से मंगलवार को आत्मनिर्भर भारत अभियान के बूथ लेवल कार्यक्रम की शुरुआत राजस्थान के सिवाना से की गई, जिसका पहला कार्यक्रम मंगलवार को समदड़ी में आयोजित किया गया.

कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री समदड़ी से सिवाना की तरफ आ रहे थे, तभी उनकी गाड़ी का करमावास गांव के पास संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी सड़क किनारे खड़े बिजली के खंबे से टकरा गई. गनीमत रही कि केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल की गाड़ी में सवार थे, जिसके कारण वह सुरक्षित बच गए. वहीं, गाड़ी में सवार 2 लोग घायल हो गए. घायलों को तुरंत प्रभाव से सिवाना अस्पताल लाया गया.

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री का वाहन दुर्घटनाग्रस्त.

मंत्री कैलाश चौधरी की गाड़ी में सवार बालोतरा जिला भाजपा संयोजक भवानी सिंह टापरा और ड्राइवर को चोटें आई हैं. घटना के तुरंत बाद घायलों को सिवाना अस्पताल लाया गया, जहां घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. घटना के तुरंत बाद कैलाश चौधरी और विधायक हमीर सिंह भायल अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायलों को बालोतरा रेफर कर दिया है.

पढ़ें-असम : ओएनजीसी के तेल के कुएं में ब्लास्ट, कोई हताहत नहीं

बता दें कि मंगलवार को सिवाना के दौरे पर केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री का सिवाना क्षेत्र के समदड़ी, सिवाना, पादरु और सिणधरी में कार्यक्रम आयोजित था. वहीं, दुर्घटना के कारण सिवाना सहित क्षेत्र के सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details