पटना : बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव कराए जाने हैं. पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. मतदान के 48 घंटे पहले आज शाम पांच बजते ही चुनाव प्रचार का शोर थम गया.
गौरतलब है कि, निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के मुताबिक लगभग दो सप्ताह में भाजपा और जदयू ने प्रचार के दौरान कई लोकलुभावन वादे किए. कोरोना महामारी से बचाव के लिए मुफ्त टीके का वादा सबसे अधिक सुर्खियों में रहा.
यह भी पढ़ें-71 सीटों पर 1066 प्रत्याशी, सात मंत्रियों की भी अग्निपरीक्षा
यह भी पढ़ें -यहां जानिए, पहले चरण के चुनाव में 71 सीटों पर मतदान का समय
कई मौकों पर कोरोना महामारी से बचने के लिए जारी किए गए प्रोटोकॉल का उल्लंघन भी होता दिखा. एक सनसनीखेज घटनाक्रम में जदयू प्रत्याशी की हत्या का मामला भी सामने आया.