जयपुर : केरल के पलक्कड़ जिले में एक गर्भवती हथिनी की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इसके बाद देशभर में भारी आक्रोश देखा गया. हत्यारों को पकड़ने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान भी चला और देशभर के मीडिया में भी यह मुद्दा छाया रहा. अब ऐसा ही मामला राजस्थान के सरदारशहर तहसील से सामने आया है. यहां कुछ लोगों ने कुल्हाड़ी के वार से एक ऊंटनी के पैर काट दिए. ऊंटनी की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना से लोगों में भारी आक्रोश है.
दरअसल, राजस्थान सरदारशहर तहसील के गांव साजनसर से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां रेगिस्तान का जहाज कहे जाने वाले ऊंट के साथ क्रूरता की गई. घटनाा की सूचना मिलते ही वन्य जीव प्रेमी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद ग्रामीणों ने घटना से पुलिस को अवगत कराया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल ऊंटनी को उपचार के लिए भेज दिया, लेकिन उसे नहीं बचाया जा सका. यह मामला सोशल मीडिया पर छाया रहा और लोगों ने आक्रोश व्यक्त करने के साथ आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की. इस पूरे प्रकरण में पुलिस थाने में तीन लोगों के खिलाफ ऊंटनी के पैर काटने का मामला दर्ज किया गया है.