दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीएजी रिपोर्ट : कार्य में अनियमितताओं से फडणवीस का इनकार - पूर्ववर्ती कांग्रेस-राकांपा सरकार

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता फडणवीस ने कहा कि संबद्ध कार्यों की निविदाएं पूर्ववर्ती कांग्रेस-राकांपा सरकार के कार्यकाल में वर्ष 2014 तक जारी की गई थीं.

cag-report-fadnavis-refuses-irregularities-in-work
कार्य में अनियमित्ताओं से फडणवीस का इंकार

By

Published : Mar 4, 2020, 7:30 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की एक रिपोर्ट में उल्लेख किए गए कथित 'अनियमितताओं' के आरोपों को खारिज कर दिया.

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता फडणवीस ने कहा कि संबद्ध कार्यों की निविदाएं पूर्ववर्ती कांग्रेस-राकांपा सरकार के कार्यकाल में वर्ष 2014 तक जारी की गई थीं.

हालांकि, उन्होंने कहा कि वह सीएजी की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के बाद ही इस पर कोई टिप्पणी कर पाएंगे.

मीडिया में आई कुछ खबरों के मुताबिक, 31 मार्च 2018 को खत्म हुए वित्त वर्ष की अपनी रिपोर्ट में सीएजी ने फडणवीस सरकार के कार्यकाल के दौरान किए गए मेट्रो रेल, अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा और नेहरू शहरी रेलवे (नवी मुंबई) के कार्यों में खामियों को उजागर किया है.

पढ़ें :कैग रिपोर्ट : रेलवे का परिचालन अनुपात 2017-18 में पिछले 10 वर्ष में सबसे खराब

पिछले हफ्ते राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में सीएजी रिपोर्ट पर कथित तौर पर चर्चा हुई थी.

फडणवीस ने कहा, 'रिपोर्ट अब तक विधानसभा के पटल पर नहीं रखी गई है. पटल पर रखे जाने के बाद इस पर बात करेंगे. यह रिपोर्ट वर्ष 2013 के दौरान की है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details