दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कैबिनेट ने गर्भपात कराने की अधिकतम समय सीमा बढ़ाने की मंजूरी दी - cabinet proposal over abortion

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने चिकित्सा गर्भपात संशोधन विधेयक 2020 को बुधवार को मंजूरी दे दी है. अब गर्भपात कराने की समय सीमा 20 से बढ़ाकर 24 सप्ताह करने का प्रवाधान किया गया है.

etvbharat
प्रकाश जावड़ेकर

By

Published : Jan 29, 2020, 3:02 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 10:00 AM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने चिकित्सा गर्भपात संशोधन विधेयक 2020 को बुधवार को मंजूरी दे दी, जिसमें गर्भपात कराने की समय सीमा को 20 सप्ताह से बढ़ाकर 24 सप्ताह करने का प्रावधान किया गया है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई .

इस उद्देश्य के लिए गर्भपात अधिनियम (मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी एक्ट) 1971 में संशोधन किया जायेगा . इसके लिए संसद के आगामी सत्र में विधेयक लाया जाएगा.

प्रकाश जावड़ेकर का बयान.

बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाताओं को बताया कि मंत्रिमंडल ने गर्भपात कराने की अनुमति के लिए अधिकतम समय सीमा 20 सप्ताह से बढ़ाकर 24 सप्ताह करने की मंजूरी दे दी है.

ये भी पढ़ें- अनुराग व प्रवेश को भारी पड़े भड़काऊ भाषण, आयोग ने कहा- हटाएं स्टार प्रचारकों की सूची से नाम

उन्होंने कहा कि 20 सप्ताह में गर्भपात कराने पर मां की जान जाने के कई मामले सामने आए हैं, 24 सप्ताह में गर्भपात कराना सुरक्षित होगा .

जावड़ेकर ने गर्भपात कराने की समय सीमा 24 सप्ताह करने पर कहा कि इस कदम से बलात्कार पीड़िताओं और नाबालिगों को मदद मिलेगी.

Last Updated : Feb 28, 2020, 10:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details