जम्मूः केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का अनुच्छेद 370 को लेकर बयान सामने आया है, उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा रद्द किए जाने के बाद निहित स्वार्थ वाले तत्वों द्वारा किए जाने वाले दुष्प्रचार से भ्रमित न हों.
गौरतलब है कि सिंह ने 'निहित स्वार्थ वाले तत्वों' को अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त किए जाने को धर्म से जोड़ने के खिलाफ भी आगाह किया.
शरारती गतिविधियां नहीं होंगी बर्दाश्त
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार किसी भी शरारती गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगी और देश के हित के खिलाफ बोलने वालों को सजा देगी.
नेता 'हाउस अरेस्ट' नहीं 'हाउस गेस्ट'
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री सिंह ने अनुच्छेद 370 के प्रावधानों के निरस्तीकरण के बाद विभिन्न नेताओं को हिरासत में लेने का संदर्भ देते हुए कहा कि नेता 'हाउस अरेस्ट' नहीं हैं बल्कि 'हाउस गेस्ट' हैं और जितना लुत्फ अपने घर में उन्हें नहीं मिलता उससे ज्यादा वे 'मेहमाननवाजी का लुत्फ' ले रहे हैं.