अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. एएमयू के छात्रों ने अनूपशहर चुंगी रोड पर जाम लगा दिया है. ऊपरकोट इलाके में हुए बवाल के विरोध में छात्रों ने चुंगी चौराहे पर जाम लगाया है. वहीं मौके पर पुलिस व एएमयू के प्रॉक्टर की टीम छात्रों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं.
इससे पहले अलीगढ़ जिले के थाना कोतवाली में पुलिस और आरएएफ पर पथराव किया गया. यह पथराव सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को समझाने के दौरान हुआ. जिले में बढ़ते हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए यहां इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है.
पथराव के दौरान मौके पर भगदड़ भी मच गई. पुलिस ने बवालियों को नियंत्रण करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. इस घटना में तारिक नामक युवक गोली लगने से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.