दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

18 राज्यों में 2 लोकसभा और 51 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी - उपचुनाव का मतदान

महाराष्ट्र व हरियाणा विधानसभाओं के साथ साथ सोमवार को 18 राज्यों की 51 विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहा है .

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Oct 21, 2019, 7:40 AM IST

Updated : Oct 21, 2019, 9:26 AM IST

नई दिल्ली : महाराष्ट्र व हरियाणा विधानसभाओं के अलावा 17 राज्यों की 51 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर भी सोमवार को ही उपचुनाव क मतदान जारी है. इन 51 सीटों में से भाजपा और उसके सहयोगी दलों के पास करीब 30 सीटें हैं जबकि कांग्रेस ने 12 सीटें जीती थीं और बाकी क्षेत्रीय दलों के पास गई थीं.

लोकसभा की जिन दो सीटों पर उपचुनाव होना है उसमें समसतीपुर बिहार और महाराष्ट्र की सतारा सीट शामिल है.

जबकि भाजपा शासित उत्तर प्रदेश की 11 सीटों, गुजरात की छह सीटों, बिहार की पांच, असम की चार और हिमाचल प्रदेश तथा तमिलनाडु की दो-दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है.

अन्य राज्यों में, जहां उपचुनाव हो रहे हैं, पंजाब की चार सीटें, केरल की पांच, सिक्किम की तीन, राजस्थान की दो और अरुणाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी, मेघालय और तेलंगाना की एक-एक विधानसभा सीटें शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में चतुष्कोणीय मुकाबले की संभावना है क्योंकि भाजपा, बसपा, सपा और कांग्रेस ने सभी 11 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. पूर्व में इन सीटों में से आठ सीटें भाजपा और एक सीट भाजपा की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के पास थीं.

पढ़ें-LIVE : महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू

कांग्रेस राजस्थान में भाजपा और उसके सहयोगी दल आरएलपी से दो सीटें झटककर अपने बहुमत को मजबूत करने की उम्मीद कर रही है. राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस के पास 106 सीटें हैं, जिसमें वे छह विधायक शामिल हैं, जो हाल ही में बसपा छोड़कर उसमें शामिल हुए थे.

तमिलनाडु की विक्रवांदी और की नंगुनेरी विधानसभा सीटों पर अन्नाद्रमुक और द्रमुक के बीच रोचक मुकाबला है.

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग पोकलोक कामरान विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जो कि उन तीन सीटों में से एक जहां राज्य में उपचुनाव हो रहा है. तमांग अका गोलाय सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के अध्यक्ष हैं जिसने भाजपा के साथ गठबंधन किया है.

भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया गंगटोक से हमरो सिक्किम पार्टी (एचएसपी) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

छत्तसीगढ़ की नक्सल प्रभावित बस्तर जिले की चित्रकूट (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर छह उम्मीदवार मैदान में हैं. यह सीट कांग्रेस विधायक दीपक बैज के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हुई थी.

Last Updated : Oct 21, 2019, 9:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details