नई दिल्ली :हर साल भारी बारिश के कहर के चलते शहरों में बड़ी-बड़ी इमारतें गिर जाती हैं. इन इमारतों में कुछ तो बेहद पुरानी होती है तो कुछ निर्माणाधीन होती है. यही भारी बारिश का कहर कुछ लोगों को सड़क पर लाकर खड़ा कर देता है. कई बार इस तरह के हादसे में न जाने कितने लोगों को अपनी जान तक गवांनी पड़ती है. ताजा मामला गुजरात और पंजाब का है. जहां इसी प्रकार खड़ी इमारतें अचानक भरभराकर गिर गई.
पहला मामला गुजरात का है
जहां कई लोगों के लिए शुक्रवार का दिन मुसीबतों से भरा रहा. गुजरात के अहमदाबाद में एक कॉम्पलेक्स की तीन मंजिला इमारत अचानक गिर गई. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है.