दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात व पंजाब में दो हादसों में चार लोगों की मौत, इतने ही घायल

देश में दो अलग-अलग राज्यों में हुए हादसों चार लोगों की मौत हो गई. पहला हदसा गुजरात के अहमदाबाद का है, जहां एक कॉम्पलेक्स की तीन मंजिला इमारत अचानक गिरने से एक शख्स की मौत हो गई है. दूसरा हादसा पंजाब के अमृतसर का है, जहां भारी बारिश से एक मकान की छत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए.

building collapses
अहमदाबाद में तीन मंजिला इमारत गिरी

By

Published : Aug 28, 2020, 10:01 AM IST

Updated : Aug 28, 2020, 1:17 PM IST

नई दिल्ली :हर साल भारी बारिश के कहर के चलते शहरों में बड़ी-बड़ी इमारतें गिर जाती हैं. इन इमारतों में कुछ तो बेहद पुरानी होती है तो कुछ निर्माणाधीन होती है. यही भारी बारिश का कहर कुछ लोगों को सड़क पर लाकर खड़ा कर देता है. कई बार इस तरह के हादसे में न जाने कितने लोगों को अपनी जान तक गवांनी पड़ती है. ताजा मामला गुजरात और पंजाब का है. जहां इसी प्रकार खड़ी इमारतें अचानक भरभराकर गिर गई.

पहला मामला गुजरात का है
जहां कई लोगों के लिए शुक्रवार का दिन मुसीबतों से भरा रहा. गुजरात के अहमदाबाद में एक कॉम्पलेक्स की तीन मंजिला इमारत अचानक गिर गई. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है.

गुजरात में भरभराकर कर गिरी इमारत

राहत बचाव कार्य जारी
घटना की जानकारी मिलते ही बचाव दल पहुंचा और राहत-बचाव कार्य शुरू किया. इमारत के मलबे में दबे कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. कई लोगों के अब भी दबे होने की आशंका है. राहत बचाव कार्य जारी है.

अमृतसर के गुरू नानर पुरा इलाके में मकान की छत गिरी

पढ़ें: ओडिशा में बाढ़ की स्थिति, मध्य व उत्तर भारत में भारी बारिश की चेतावनी

दूसरा मामला पंजाब का है
पंजाब के अमृतसर के गुरू नानर पुरा इलाके में कल रात भारी बारिश से एक मकान की छत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए.

Last Updated : Aug 28, 2020, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details