दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 4 PM
TOP 10 @ 4 PM

By

Published : Feb 1, 2021, 4:33 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. महंगे होंगे फोन, सरकार ने मोबाइल पुर्जों और चार्जर पर बढ़ाया आयात शुल्क

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश करते हुए सीमा शुल्कों में 400 रियायतों की समीक्षा की घोषणा की. इनमें मोबाइल उपकरण खंड भी शामिल है.

2. बजट 2021-22 : जम्मू कश्मीर में शुरू होगी गैस पाइप लाइन परियोजना, मोबाइल हो सकते हैं महंगे

डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए 1,500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, ये पैसे एक स्कीम पर खर्च किए जाएंगे, जिसमें डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय इंसेंटिव दिया जाएगा.

3. बजट के दिल में गांव-किसान, आय बढ़ाने पर जोर : पीएम मोदी

संसद के सत्र में आज आम बजट 2021 पेश किया गया. बजट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया.

4. पश्चिम बंगाल : टीएमसी के एक और विधायक ने पार्टी से दिया इस्तीफा

पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के विधायक दीपक हल्दर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले इससे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए एक और झटका माना जा रहा है.

5. बजट पर बोले राहुल गांधी, देश की संपत्ति उद्योगपति दोस्तों को सौंपने की योजना

आम बजट 2021-22 पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, मोदी सरकार लोगों के हाथों में नकदी देना भूल गई. सरकार की योजना भारत की संपत्ति को अपने उद्योगपति दोस्तों को सौंपने की है.

6. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं- बजट में सभी वर्गों का रखा गया ध्यान

केंद्र सरकार ने आज देश का आम बजट पेश किया है. केंद्र ने इस आम बजट में सैनिक स्कूल से लेकर कई बड़े एलान किए. बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आम बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया. उन्होंने कहा कि किसानों के जीवन में सुधार लाना हमारा मकसद है. किसान हमारी प्राथमिकता में हैं.

7. आम बजट 2021-22 पर फिक्की का बयान- विकास को करेगा पुनर्जीवित

भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (FICCI) के अध्यक्ष उदय शंकर ने आम बजट 2021-22 पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बीच मोदी सरकार का बजट काफी प्रोग्रेसिव है.

8. स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिये एकल व्यक्ति कंपनियों के गठन को प्रोत्साहित करेगी सरकार

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश करते हुए कहा कि ऐसी कंपनियों के गठन को प्रोत्साहित किया जायेगा. इन्हें भुगतान पूंजी और टर्नओवर पर बिना पाबंदी के वृद्धि करने की छूट दी जायेगी.

9. बजट 2021 : जानिए कहां से आता है पैसा और कहां होता है खर्च

सरकार अगले वित्त वर्ष के लिये पेश बजट के तहत सर्वाधिक 36 प्रतिशत धन कर्ज और अन्य देयताओं के माध्यम से जुटायेगी, जबकि सर्वाधिक 20 प्रतिशत खर्च ब्याज भरने में होगा. सोमवार को पेश बजट दस्तावेज में इसकी जानकारी दी गयी.

10. माता-पिता की हिरासत से रिहा करने का मामला वापस केरल हाई कोर्ट को लौटाया

सुप्रीम कोर्ट में केरल उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली एक याचिका दायर की गई है. बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका में आध्यात्मिक साथी को उसके माता-पिता के द्वारा बलपूर्वक हिरासत से रिहा करने की मांग की गई थी. सीजेआई ने याचिकाकर्ता को हाई कोर्ट से वापस संपर्क करने की अनुमति दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details