नई दिल्लीःजम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक पर मोदी सरकार को बसपा के साथ ने बड़ी ताकत दे दी. गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में बसपा का इसके लिए शुक्रिया अदा करते हुए अन्य दलों पर बसपा के माध्यम से ही कटाक्ष किया. बता दें, बसपा के साथ ने मोदी सरकार को कश्मीर पुनर्गठन विधेयक को राज्यसभा से पारित कराने में बड़ी भूमिका निभाई है.
हालांकि भाजपा को मिले बसपा के इस समर्थन से कई सवाल उठ खड़े हुए हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बसपा दबाव में भाजपा के समर्थन में चली गई.
इस पर बसपा के कद्दावर नेता सतीश चंद्र मिश्र ने कहा बसपा और कुमारी मायावती कभी दबाव में नहीं आते. हमने कश्मीर का फैसला दलितों और वंचितों के हित में लिया है.