श्रीनगर:कोरोना काल के बीच सीमा सुरक्षा बल फ्रंटियर जम्मू मुख्यालय ने सोमवार को फिट इंडिया मूवमेंट के तहत 10 किमी. फिट इंडिया रन का आयोजन किया. इस फिट इंडिया रन को बीएसएफ फ्लोरा कैंप जम्मू में आयोजित किया गया. वहीं कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बीएसएफ ने दौड़ का आयोजन किया.
700 अधिकारियों ने लिया हिस्सा
जम्मू के हरगोविंद भटनागर स्टेडियम, फ्लोरा कैंप में आयोजित हुई 10 किमी. फिट इंडिया रन को बीएसएफ फीट मुख्यालय जम्मू के डीआईजी/पीएसओ हरदीप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बता दें, इस रन में करीब 700 अधिकारियों, अधिनस्थ कर्मचारियों, जवानों और उनके बच्चों ने भाग लिया. फिट इंडिया मूवमेंट के तहत 10 किमी. फिट इंडिया रन को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य सैनिकों और उनके परिवारों के बीच दैनिक जीवन में शारिरिक फिटनेस के प्रति जागरूकता पैदा करना है.