कोलकाता : हैदाराबाद, उन्नाव के बाद अब पश्चिम बंगाल में भी एक महिला का जला हुआ शव मिला है. यह घटना कुमारगंज की है, जहां एक खाली पड़े खेत में पुलिया के नीचे एक महिला का जला हुआ शव मिला. आशंका जताई जा रही है कि रेप के बाद महिला की हत्या कर दी गई और फिर खेत में शव को लाकर जला दिया गया.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार गंगरामपुल में सपानगर से अशोक गांव के बीच एक बड़ा खाली क्षेत्र है. उस खाली क्षेत्र में पुलिया के नीचे एक अज्ञात महिला का शव पड़ा मिला. स्थानीय लोगों ने बताया कि रात के अंधेरे में पुलिया के नीचे आग लगाई गई थी. सुबह महिला का शव एक कुत्ते ने पुलिया के बाहर निकाला तो यह खबर इलाके में आग की तरह फैल गई. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. शव इतना जला हुआ था कि उसकी पहचान करना मुश्किल था.