दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BRO प्रमुख पांच दिन की लद्दाख यात्रा पर पहुंचे, रणनीतिक क्षेत्रों का लेंगे जायजा

बीआरओ प्रमुख जनरल हरपाल सिंह पांच दिनों के लद्दाख दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान वे सैन्य गतिविधियों की दृष्टि से महत्वपूर्ण सड़कों का जायजा लेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

जनरल हरपाल सिंह. सौ. @mansukhmandviya

By

Published : Aug 25, 2019, 10:04 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 6:33 AM IST

जम्मूः बॉर्डर रोड आर्गनाइजेशन (बीआरओ) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह पांच दिनों की यात्रा पर लद्दाख पहुंचे. बीआरओ प्रमुख की यह यात्रा रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बताई जा रही है, क्योंकि केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर को मिला विशेष दर्जा इस महीने की शुरुआत में खत्म कर दिया है.

बीआरओ के प्रवक्ता ने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह अपनी पांच दिवसीय यात्रा के लिए लद्दाख पहुंचे है. इस दौरान वे लद्दाख में प्रोजेक्ट हिमांक और विजयक के तहत बनाई गई विभिन्न रणनीतिक सड़कों का जायजा लेंगे.

प्रवक्ता ने आगे कहा कि बीआरओ प्रमुख लद्दाख के पूर्वी क्षेत्र का दौरा करने की संभावना है, जहां वह सैन्य टुकड़ियों के लिए महत्वपूर्ण सड़कों का जायजा लेंगे.

ऐसा माना जाता है कि लद्दाख सबसे रणनीतिक क्षेत्र है क्योंकि यह पाकिस्तान और चीन की साथ सीमा से लगा हुआ है.

प्रवक्ता ने कहा कि जनरल अपनी यात्रा के दौरान शीर्ष अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन के साथ सड़कों के विकास से संबधित अनेक मुद्दों पर बात करेंगे.

पढ़ेंः501 रु में बापू से खरीदा था उपहार, आज भी सहेज रहा यह परिवार

प्रवक्ता ने आगे कहा कि बीआरओ प्रमुख ने सुरक्षा बलों के परिचालन में आवश्कताओं की विस्तृत समीक्षा की. इसके अलावा उन्होंने परियाजनों को पूरा करने के लिए सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया है.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को केन्द्र शासित प्रदेश प्रदेश बनाने के एलान किया है. लद्दाख को जम्मू कश्मीर से अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है.

केंद्र के इस फैसले से भारत पाकिस्तान के बीच तनाव के हालात हैं. ऐसे में बीआरओ (बॉर्डर रोड आर्गनाइजेशन) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह की यात्रा महत्वपूर्ण बताई जा रही है.

Last Updated : Sep 28, 2019, 6:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details