जम्मूः बॉर्डर रोड आर्गनाइजेशन (बीआरओ) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह पांच दिनों की यात्रा पर लद्दाख पहुंचे. बीआरओ प्रमुख की यह यात्रा रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बताई जा रही है, क्योंकि केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर को मिला विशेष दर्जा इस महीने की शुरुआत में खत्म कर दिया है.
बीआरओ के प्रवक्ता ने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह अपनी पांच दिवसीय यात्रा के लिए लद्दाख पहुंचे है. इस दौरान वे लद्दाख में प्रोजेक्ट हिमांक और विजयक के तहत बनाई गई विभिन्न रणनीतिक सड़कों का जायजा लेंगे.
प्रवक्ता ने आगे कहा कि बीआरओ प्रमुख लद्दाख के पूर्वी क्षेत्र का दौरा करने की संभावना है, जहां वह सैन्य टुकड़ियों के लिए महत्वपूर्ण सड़कों का जायजा लेंगे.
ऐसा माना जाता है कि लद्दाख सबसे रणनीतिक क्षेत्र है क्योंकि यह पाकिस्तान और चीन की साथ सीमा से लगा हुआ है.