दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नामांकन से पहले अमित शाह का रोड शो, 30 मार्च को भरेंगे पर्चा - लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं प्रियंका गांधी

ब्रेकिंग कॉन्सेप्ट

By

Published : Mar 27, 2019, 8:14 PM IST

Updated : Mar 27, 2019, 11:42 PM IST

2019-03-27 23:35:59

नामांकन से पहले अमित शाह का रोड शो, 30 मार्च को भरेंगे पर्चा

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

अहमदाबाद: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 30 मार्च को गांधीनगर लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र भरेंगे. 

नामांकन से पहले अमित शाह चार किलोमीटर लंबे रोड शो में भी भाग लेंगे.

गुजरात भाजपा प्रमुख जीतू वाघानी ने बुधवार को कहा कि रोड शो नारनपुरा में सरदार पटेल मूर्ति से शुरू होकर पाटीदार चौक पर जाकर खत्म होगा.

बता दें कि भाजपा ने लालकृष्ण आडवाणी की जगह शाह को गांधीनगर सीट से टिकट दिया है.

2019-03-27 20:12:19

कांग्रेस चाहे तो लड़ सकती हूं चुनाव: प्रियंका गांधी

चुनाव लड़ने पर प्रियंका की प्रतिक्रिया

हैदराबाद (डेस्क): कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं. उन्होंने खुद इसके संकेत दिए हैं. प्रियंका ने कहा है कि अगर पार्टी चाहे तो वे निश्चित चुनाव लड़ेंगी.

जानकारी के मुताबिक प्रियंका कांग्रेस पार्टी के प्रचार के सिलसिले में उत्तर प्रदेश में दौरा कर रही हैं. ये उनके प्रचार का दूसरा चरण है.

इसी क्रम में एक सवाल के जवाब में प्रियंका ने कहा कि मैंने चुनाव लड़ने के बारे में अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है. अगर मेरी पार्टी चाहेगी तो मैं निश्चित चुनाव लड़ूंगी. मेरी इच्छा पार्टी के लिए काम करने की है.

2019-03-27 20:52:23

मिशन शक्ति पर PM मोदी के संदेश की जांच करेगा चुनाव आयोग, समिति गठित

नई दिल्ली: केंद्रीय निर्वाचन आयोग PM नरेंद्र मोदी के एक संदेश की जांच करेगा. आयोग ने इसके लिए अधिकारियों की एक कमिटी गठित की है.

दरअसल, पूरे देश में लोकसभा चुनाव-2019 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू है. आयोग इसी संदर्भ में पीएम मोदी के संबोधन की जांच करेगा.

बता दें कि माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने पीएम मोदी के संबोधन के खिलाफ चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है. उन्होंने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस संबंध में आयोग से शिकायत करने की बात कही थी. ममता ने कहा था कि पीएम मोदी पर मिशन शक्ति के राजनीतिकरण का आरोप भी लगाया है.

2019-03-27 22:57:36

लोकसभा चुनाव: बीजेपी में शामिल हुए तेलंगाना के TRS सांसद जितेंद्र रेड्डी

2019-03-27 23:01:39

बीजेपी में शामिल होने के बाद जितेंद्र रेड्डी से ईटीवी भारत संवाददाता ने बात की

बीजेपी में शामिल होने के बाद जितेंद्र रेड्डी से ईटीवी भारत संवाददाता ने बात की

2019-03-27 17:41:13

CM योगी पर प्रियंका का पलटवार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राहुल-प्रियंका को चुनाव के समय मंदिर याद आते हैं. इस बयान से जुड़े एक सवाल के जवाब में प्रियंका ने योगी से कई सवाल किए.

प्रियंका ने पूछा कि उन्हें कैसे मालूम है कि वे कब और कहां जाती हैं? उन्होंने कहा कि योगी को ये कैसे मालूम है कि वे चुनाव न होने के समय मंदिर नहीं जातीं?

कांग्रेस पार्टी के पक्ष में प्रचार के लिए इससे पहले प्रियंका प्रयागराज से वाराणसी तक 'गंगा-यात्रा' कर चुकी हैं. उन्होंने लगभग 140 किलोमीटर की यात्रा के दौरान जनसंपर्क और आम जनता से संवाद भी किया था.

बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण का नामांकन खत्म हो चुका है. इसके लिए आगामी 11 अप्रैल को 91 सीटों के लिए मतदान होगा.

अन्य छह चरणों के मतदान 18 अप्रैल से 19 मई के बीच कराए जाएंगे. नतीजे 23 मई को आएंगे.

Last Updated : Mar 27, 2019, 11:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details