नई दिल्ली: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की जिंदगी में अगर खालिद खान बच्चा नाम का व्यक्ति नहीं होता तो वह बहुत पहले गुमनामी में खो जाता, अपने प्रतिद्वंद्वियों या पुलिस द्वारा कहीं मार गिराया जाता. लेकिन इसी नाम ने दाऊद को हर बला से बचाए रखा. इसका खुलासा एक नई किताब में किया गया है.
लेखक हुसैन जैदी ने 'दाऊद मेंटर: द मैन हू मेड इंडियाज बिगेस्ट डॉन' नाम की किताब लिखी है. इसमें उन्होंने दाऊद की खालिद से मुलाकात की कहानी विस्तार से बताई है.
इसमें उन्होंने बताया है कि कैसे इन दोनों के बीच दांत कटी दोस्ती हुई. दोनों ने मिलकर मुंबई के हर माफिया गैंग को हराने या खत्म करने का काम किया और खालिद ने डी-गैंग की नींव रखी. इसके बाद धीरे-धीरे दाऊद भारत का मोस्ट वांटेड (कुख्यात वांछित अपराधी) बन गया.