जैसलमेर. जिले के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में रामदेवरा थाना क्षेत्र की होपारड़ी नाडी की आगोर में बुधवार रात साढ़े नौ बजे बम फटने से तीन युवकों की मौत हो गई. इस घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. वहीं, हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के अनुसार टेकरा गांव के तीन युवक पशुचारा लेने के लिए डेलासर गांव गए थे.
चाचा-खेतोलाई से पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज के अंदर से होकर एक पुराना कच्चा रास्ता है, जो मावा और रामदेवरा के पास मिलता है. ये युवक ट्रैक्टर में चारा भरकर इस रास्ते से वापस लौट रहे थे कभी रास्ते में जब इन्होंने स्क्रैप देखा, तो बीनना शुरू कर दिया.
पढ़ें-गहलोत-सोनिया गांधी की VC पर चतुर्वेदी ने उठाये सवाल तो धांधिया ने की ये मांग
इन युवकों ने ट्रैक्टर को साइड में खड़ा किया और होपारड़ी नाडी की आगोर में बैठकर एक स्क्रैप को मौके पर ही खोलने का प्रयास किया, तो तेज धमाके के साथ बम फट गया. जिससे तीनों युवकों के चिथड़े उड़ गए और मौके पर ही तीनों की मौत हो गई.
इस घटना के बाद धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी. जिसे सुनकर रेंज के बाहर स्थित गांवों के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे. सूचना मिलने पर पोकरण पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा और रामदेवरा थानाधिकारी दलपत सिंह चौधरी भी जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोकरण अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. तीनों युवकों के शवों के पास 10-15 स्क्रैप भी बिखरे मिले. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.