मुबंई :महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित गढ़चिरौली के पास इंद्रावती नदी में नाव पलट गई. जानकारी के अनुसार हादसा मंगलवार सुबह सात बजे हुआ. नाव में कुल 15 लोग सवार थे.
बता दें नाव पलटने से कई लोग लापता भी हो गए है, जिनकी तलाश की जा रही है. बचाव कार्य के दौरान 13 लोगों की जान बचाई गई हैं. हालांकि तेज बहाव में होने के कारण मुश्किल हो रही है.
इंद्रावती नदी में पलटी नाव पढ़ें : बिहार : गोपालगंज में नाव पलटी, एक ही गांव के 6 बच्चों की मौत
हाल ही में उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के महूजी और मुरलीपुर के पास गंगा नदी मे नाव पलटने से बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें पांच लोग गंगा में लापता हो गए थे. नाव में सवार लोगों को खोजने के लिए रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया था. इस हादसे में एक युवती का शव भी बरामद किया गया था.