दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश में पिछले 20 वर्षों में नाव पलटने की घटनाओं पर एक नजर... - boat capsize incident in bihar

अक्सर हम नाव पलटने की घटनाओं के बारे में सुनते रहते हैं. देश में हर वर्ष सैकड़ों नाव डूबने की घटनाएं होती हैं. इन हादसों में कई लोगों की डूबने से मौत हो जाती है. आइए नजर डालते हैं भारत में हुए बड़े नाव हादसों के आंकड़ों पर...

नाव पलटने की घटना
नाव पलटने की घटना

By

Published : Nov 6, 2020, 3:39 PM IST

हैदराबाद : बुधवार को बिहार में गंगा नदी में नाव डूबने की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नाव में 100 लोग सवार थे. नाव डूबने की घटना बिहार के भागलपुर जिले की है. ऐसे ही कई सारी नाव डूबने की घटनाएं भारत में पहले भी हो चुके हैं.

भारत में हर वर्ष नाव पलटने की घटनाओं में सैकड़ों लोग अपनी जान गंवाते हैं. नाव डूबने को लेकर राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरों (एनसीआरबी) के आंकड़ों पर एक नजर.

एनसीआरबी के आंकड़ें.

बिहार में हुई नाव पलटने की घटनाएं -

  1. पांच नवंबर 2020 को हुए नाव हादसे मेंतकरीबन 100 लोग डूब गए. हालांकि 30 लोगों को रेस्क्यू कर बचा लिया गया. जबकि एक महिला समेत तीन लोगों का शव बरामद हुआ.
  2. 20 अगस्त 2020 कोकटिहार जिले में हुए दो अलग-अलग नाव हादसों में 48 लोग तैरकर बाहर निकल गए. नाव डूबने की घटना में कुंडी धार के पास तीन बच्चे लापता हो गए, जबकि उसी रात को बारसोई में महानंदा नदी में 36 लोगों को ले जा रही एक नाव पलट गई.
  3. पांच अगस्त 2020 कोपटना मेंखगड़िया और सहरसा जिले में गंडक और कोसी नदियों में दो नावों के पलटने से 25 से अधिक लोग डूब गए.
  4. चार अगस्त 2020 को खगड़िया और सहरसा में नाव पलटने से 11 मारे गए. वहीं इस हादसे में दर्जन भर लोग लापता हो गए.
  5. 18 अप्रैल 2020 कोगंगा मेंपंटून पुल से टकराने के बाद 26 लोगों को ले जा रही नाव पलट गई. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और तीन अन्य लापता हो गए.
  6. एक मार्च 2020 कोगोपालगंज जिले में गंडक नदी में शनिवार को एक नाव पलटने से 12 लोग डूब गए. इस दौरान एक महिला की मौत हो गई और सात अन्य लापता हो गए.
  7. चार अक्टूबर 2019 को महानंदा की सहायक नागरी नदी में नाव पलटने से चार लोगों की मौत हो गई. यह हादसा बिहार-बंगाल के बार्डर के पास हुआ.
  8. दो अक्टूबर 2019 को नाव पलटने से बीजेपी एमपी राम कृपाल नदी में गिर गए. वह बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे थे. स्थानीय लोगों ने उन्हें रेस्क्यू कर बचाया.
  9. 2018 पश्चिम बंगाल के मालदा जिले से बिहार के कटिहार की ओर जाने वाली मोटर चालित नाव के फटने से सात लोगों की जान चली गई और 40 डूब गए.
  10. 30 जनवरी 2018 को बिहार में एक परिवार के नौ सदस्य को लेकर जा रही नाव पलट गई. नाव डूबने से चार महिलाओं की मौत हो गई.
  11. 14 जनवरी 2017 को राज्य सरकार द्वारा आयोजित काइट फेस्टिवल से 40 लोगों को लेकर लौट रही नाव पलट गई, जिसमें 23 लोगों की मौत हो गई.
  12. 23 अगस्त 2016 को 18 लोगों को लेकर लौट रही नाव पुनपुन नदी में पलट गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, नाव में दो बच्चे भी सवार थे.
  13. 28 जनवरी 2014 को नाव पलटने की घटना में मारे गए नौ लोगों का शव बरामद कर लिया गया, जिसमें 23 लोग यूपी के गाजीपुर से लौट रहे थे.
  14. सितंबर 2009 में बागमत नदी में नाव पलटने से 60 लोग डूब गए, जिसमें 34 बच्चे शामिल थे.
  15. 20 जुलाई 2020 छपरा जिला में नाव पलटने से 24 लोग डूब गए. नाव में 40 लोग सवार थे.
    बिहार में हुए नाव पलटने के हादसे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details