नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने कहा कि इस बार ओडिशा में बीजेपी को बड़ी जीत मिलेगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा दोनों ही चुनावों में पार्टी की झोली में काफी सीटें आएंगी.
प्रेस कॉन्फ्रेंस (बीजेपी) बीजेपी के उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा ने कहा कि ओडिशा में हम स्वीप करेंगे और पूर्व के राज्यों से भी बीजेपी को काफी सीटें मिलने की उम्मीद है.
ममता का मोदी पर दिये जाने वाले बयान पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे लोग हार के डर से बौखलाकर ऐसी बातें कर रहे हैं. 23 मई को सब साफ हो जाएगा. जनता जवाब देगी कि कौन अर्जुन है और कौन दुर्योधन. उन्होंने कहा कि इस तरह की बयानबाजी लोकतंत्र को शोभा नहीं देती है.
बीजेपी उपाध्यक्ष पांडा ने कहा कि पूरे देश में मोदी लहर है. जहां कम सीटें मिलती थीं वहां से इस बार काफी सीटें मिलने की उम्मीद है. बैजयंत जय पांडा ने कहा कि इसबार न सिर्फ ओडिशा, बल्कि पूरे पूर्वोत्तर में भाजपा का रिजल्ट अकल्पनीय होगा और इस वजह से विपक्षी पार्टियां बौखला गई हैं.
बैजयंत पांडा (उपाध्यक्ष, बीजेपी) दूसरी तरफ भाजपा मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने कहा पीएम मोदी के लिए जिस तरह की भाषा विपक्ष प्रयोग करती है, वह निंदनीय है. उन्होंने कहा कि पीएम ने कांग्रेस के अतीत का सिर्फ जिक्र किया था. आखिर कांग्रेस अपने अतीत से क्यों डरी हुई है.
बलूनी ने कहा कि आज प्रियंका ने पीएम मोदी को दुर्योधन कह डाला. ममता बनर्जी मोदी को थप्पड़ मारने की बात करती हैं. छत्तीसगढ़ के सीएम ने भी पीएम को लेकर अपशब्द कहे. इस तरह की भाषा की बीजेपी कड़ी निंदा करती है. जनता इसका जवाब अवश्य देगी.
पढ़ें:अब क्या करेंगी साध्वी, दिग्विजय ने कर दिया 'तंत्र-मंत्र'
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने अतीत को लेकर बीजेपी से चर्चा कर सकती है.