दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BJP को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जैसा दलित चाहिए : उदित राज

पूर्व भाजपाई उदित राज ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने राष्ट्रपति कोविंद पर भी आरोप लगाए. उदित राज ने कहा कि उनकी मुखरता बीजेपी के शीर्ष नेताओं को बर्दाश्त नहीं थी. जानें क्या है पूरा मामला...

By

Published : May 8, 2019, 3:53 PM IST

डिजाइन फोटो.

नई दिल्ली/पटना: कांग्रेस नेता उदित राज ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि भाजपा को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जैसा ही दलित चाहिए. उन्होंने राष्ट्रपति पर भी आरोप लगाए. उदित राज ने कहा कि को दलित होने के बावजूद कोविंद ने दलितों के लिए कोई काम नहीं किया.

हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए उदित राज ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मैं गूंगा-बहरा नहीं बना, जो भाजपा के शीर्ष नेताओं को बर्दास्त नहीं हुआ. उनके आंतरिक सर्वे में भी जिताऊ सांसद बनने के बावजूद मेरा टिकट उत्तर पश्चिम दिल्ली से काट दिया गया.'

उदित राज का बयान

उन्होंने कहा, 'तीन सालों में 500 से ज्यादा न्यायाधीशों की नियुक्ति हुई है, परंतु इसमें नहीं के बराबर दलितों को जगह दी गई. इसके अलावा भी कई पदों की बहाली हुई, पर दलितों को कोई जगह नहीं मिली.'

उन्होंने आरोप लगाया, 'भाजपा सरकार ने दलितों के लिए कुछ नहीं किया. दलितों के बारे में बोलने के कारण मुझे बाहर कर दिया गया.'

पढ़ेंः भाजपा की नींव हिलाकर रख देगा सपा-बसपा गठबंधन : अखिलेश

उन्होंने बिहार सरकार को दलित विरोधी बताते हुए कहा कि बिहार सरकार में करीब डेढ़ लाख से ज्यादा पद खाली हैं. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार न खाली पदों को भर रही है और न हीं खाली पदों का ब्योरा जारी कर रही है.

उदित राज ने शिक्षा को लेकर बिहार सरकार पर निशना साधते हुए कहा, 'बिहार में करीब 75 हजार स्कूल हैं और छात्रों के नामांकन के अनुपात में उपस्थिति मात्र 28 प्रतिशत रहती है. आखिर बिहार में शिक्षा की ऐसी स्थिति क्यों है?'

ABOUT THE AUTHOR

...view details